26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

108 एंबुलेंस को स्वास्थ्य विभाग के अधीन लाने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी

इस कदम से 108 स्वास्थ्य सेवा में उल्लेखनीय सुधार होने तथा राज्य सरकार को करीब 250 करोड़ रुपए की बचत होने की उम्मीद है।

less than 1 minute read
Google source verification

File photo

सरकार ने राज्य Karnataka में 108 एंबुलेंस को निजी नियंत्रण से मुक्त कर स्वास्थ्य विभाग के अधीन प्रबंधन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस कदम से 108 स्वास्थ्य सेवा में उल्लेखनीय सुधार होने तथा राज्य सरकार को करीब 250 करोड़ रुपए की बचत होने की उम्मीद है।स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडूराव ने शुक्रवार को कहा कि 108 के अंतर्गत कुल 715 एंबुलेंस के प्रबंधन के लिए राज्य स्तर पर कमांड कंट्रोल सेंटर खोला जाएगा। इसके लिए 112 एनजी-इआरएसएस सॉफ्टवेयर के उपयोग की योजना है। प्रत्येक जिले में 108 कंट्रोल सेंटर क्रियाशील होंगे तथा जिला स्वास्थ्य अधिकारी इनका प्रबंधन करेंगे।

एंबुलेंस के लिए चालक व नर्सिंग स्टाफ की भर्ती जिला स्तर पर आउटसोर्स आधार पर होगी। शुरुआत में चामराजनगर जिले में प्रबंधन शुरू किया जा रहा है। बाद में राज्य के सभी जिलों में प्रबंधन का काम शुरू होगा। 108 के अलावा राज्य में 1,000 से अधिक राजकीय एंबुलेंस को 108 कमांड सेंटर के अधीन लाने की योजना है।