
कर्नाटक विधानसभा चुनाव मतगणना कल, सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती
बेंगलूरु. विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को हुए मतदान के परिणाम शनिवार को घोषित हो जाएंगे। परिणाम दिवस के लिए कर्नाटक तैयार है। शुक्रवार शाम तक अधिकारियों ने शनिवार को मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर के आसार हैं।
सभी 224 विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। माना जा रहा है कि दोपहर तक भविष्य का राजनीतिक परिदृश्य साफ हो जाएगा।
इस बार रिकॉर्ड प्रतिशत मतदान
बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा के लिए इस बार रिकॉर्ड प्रतिशत मतदान हुआ है। चुनाव आयोग के अनुसार, 73.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो 2018 के पिछले चुनाव में हुए मतदान से थोड़ा अधिक है।
इस बीच, तीनों राजनीतिक दलों के नेता नई सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने जहां 224 में से 140 सीटें जीतने की भविष्यवाणी कर रखी है वहीं भाजपा ने दावा किया है कि वे स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता बरकरार रखेंगे।
जेडीएस को उम्मीद है कि दोनों दलों को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा। ऐसे में शनिवार को वह भी अपनी ताकत साबित करेगी। बहरहाल, शनिवार को तीनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर के लिए मंच तैयार है। सत्ता किसे मिलेगी यह स्पष्ट नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि शुक्रवार की रात ढेर सारे नेताओं को नींद बहुत मुश्किल से आएगी।
Published on:
12 May 2023 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
