30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुण्य का उदय आदमी को पागल बना देता है-साध्वी अक्षय ज्योति

धर्मसभा का आयोजन

2 min read
Google source verification
पुण्य का उदय आदमी को पागल बना देता है-साध्वी अक्षय ज्योति

पुण्य का उदय आदमी को पागल बना देता है-साध्वी अक्षय ज्योति

बेंगलूरु. साध्वी डॉ.चंदना आदि ठाणा 10 ने मंगलवार को बल्लारी से होसपेट की ओर विहार किया। इस दौरान साध्वी अक्षयज्योति ने कहा कि नीति के मार्ग पर चलते हुए जो पुण्य न फले और अनीति करने से ही जो पुण्य फलदायी हो, उसके लिए समझ लेना चाहिए कि वह पुण्य पापानुबंधी है। पापानुबंधी पुण्य भी अर्थ-काम की सामग्री प्राप्त कराने वाला है और पुण्यानुबंधी पुण्य भी अर्थ-काम की सामग्री प्राप्त कराने वाला है। किन्तु, इन दोनों के बीच में अन्तर है। पापानुबंधी पुण्य उदय में आने लगे तो पापवृत्ति शुरू हो जाए। उसका जितना अधिक उदय होगा, उतनी ही पापवृत्ति अधिक होगी। इस पुण्य का उदय आदमी को आदमी नहीं रहने देता। आदमी को पागल बना देता है। अर्थ और काम की सामग्री का नशा चढ़ जाता है और धर्म भुला देता है। थोड़ी आत्माएं ही सामथ्र्य अर्जन करें तो बच सकती है। पापानुबंधी पुण्य ही उसे कहते हैं कि जो उदय में आकर जाते-जाते पाप का बडा पोटला चोटा देता है। पुण्य समाप्त होता जाता है और पाप का संचय होता जाता है। पापानुबंधी पुण्य के योग से मिली हुई सामग्री का उपयोग कहां होता है। इस सामग्री का उपयोग पापमय न बनता हो और आत्मा के परिणाम पापमय न बन जाते तो पीछे पाप का अनुबंध कैसे पड़ता। पीछे पाप छोडक़र जो पुण्य जाए वह पापानुबंधी पुण्य है। इस पुण्य का पगला उदय में आने लगता है, तब यहां पाप की दिशा में पगला भरा ही रहता है। यह पुण्य ही इस प्रकार का है कि इसके खत्म होते-होते आत्मा पाप से भारी हो चुका होता है।
आज के कितने ही श्रीमानों की दशा का जो विवेकपूर्वक गहराई से अवलोकन करें, तो आपको यह वस्तु आंख के सामने दिखाई देगी। समृद्धिमंतों की दशा देखने के लिए भी इसलिए कहा जा रहा है कि वहां सामग्री विशेष होने से कहां किस प्रकार से उपयोग हो रहा है, उसकी और उस विशेष सामग्री के योग से कैसी दशा को वह प्राप्त कर रहा है, इत्यादि की शीघ्रता से स्पष्टता हो जाए। बाकी तो सामान्य स्थिति के मनुष्यों की दशा भी देखना आए तो किस-किस पुण्य का प्रभाव चल रहा है, उसका खयाल आ जाए। पापानुबंधी पुण्य का उदय बहुत भयंकर प्रकार से दु:ख देने वाला होता है।