
बेंगलूरु. कांग्रेस की ओर से विधानसभा चुनाव में किस नेता को कहां से मैदान में उतारा जाएगा, इसका निर्णय पार्टी की चार सदस्यीय समिति करेगी। हालांकि, टिकट देने का फैसला आलाकमान ही करेगा। समिति में राज्य मामलों के प्रभारी, मुख्यमंत्री से लेकर वरिष्ठ नेता शामिल हैं।
बुधवार को राजधानी के बाहरी क्षेत्र में देवनहल्ली के निकट स्थित एक रिजार्ट में कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन, प्रचार अभियान के स्वरूप व रणनीति को लेकर चिंतन-मंथन किया गया।
बैठक में प्रदेश प्रभारी महासचिव के सी वेणुगोपाल, मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जी. परमेश्वर, लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एस.आर. पाटिल, दिनेश गुंडुराव, प्रचार समिति के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार समेत 40 से अधिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
बैठक से पहले पत्रकारों के साथ बातचीत में शिवकुमार ने कहा कि राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र के लिए पहले चरण में 120 विधानसभा क्षेत्रों के लिए दो-दो संभावित प्रत्याशियों की सूची अंतिम चयन के लिए पार्टी केंद्रीय समिति को भेजी जाएगी। इस माह के अंत तक प्रत्याशियों की सूची जारी होने की संभावना है। दूसरे चरण में शेष १०४ विधानसभा क्षेत्रों के लिए तीन-तीन संभावित प्रत्याशियों के नामों के साथ सूची पार्टी के आलाकमान को भेजी जाएगी।
224 के लिए 1704 आवेदन
गौरतलब है कि पार्टी आलाकमान ने पिछले पखवाड़े राष्ट्रीय महासचिव मधुसूदन मिस्त्री के नेतृत्व में स्क्रीनिंग समिति बनाई थी। मिस्त्री ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में टिकट के लाभार्थियों के साथ संवाद किया था। 224 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1704 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
जीत के लिए जंग : 21 विधायकों का कटेगा पत्ता!
बेंगलूरु. विधानसभाध्यक्ष के.बी. कोलिवाड, राजस्व मंत्री कागोडु तिम्मप्पा, पूर्व मंत्री शामनूर शिवशंकरप्पा तथा डॉ. मालक रेड्डी समेत 21 से अधिक उम्रदराज मंत्रियों का टिकट कटने की संभावना है। इन वरिष्ठ नेताओं पर क्षेत्र की अनदेखी का भी आरोप लगाया जा रहा है। पार्टी के सूत्रों के मुताबिक शहर के बाहरी क्षेत्र में बुधवार को हुई कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक में इस मानदंड के आधार पर ऐसे नेताओं को टिकट नहीं देने की सिफारिश की गई है। हालांकि बैठक में राज्य के 224 विधानसभा क्षेत्रों में से किसी भी क्षेत्र के लिए प्रत्याशी का चयन अंतिम रूप में नहीं किया गया है। बताया जाता है पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देशों के तहत ऐसे उम्रदराज प्रत्याशियों को राष्ट्रीय महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं देने के पार्टी के फैसले से अवगत कराया है। ऐसे नेताओं को ही उनके विधानसभा क्षेत्र के लिए विकल्प के रूप में दूसरे प्रत्याशियों का नाम सुझाने के लिए सूचित किया गया है। पार्टी के स्पष्ट संकेत के बावजूद 85 वर्षीय राजस्व मंत्री कागोडु तिम्मप्पा ने फिर से शिवमोग्गा जिले के सागर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे की जिद करके पार्टी को पसोपेश में डाल दिया है। तिम्मप्पा के मुताबिक उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास पर पूरा ध्यान दिया है। राजस्व मंत्री के रूप में कई साहसी फैसले किए हैं, लिहाजा वे सागर विधानसभा क्षेत्र से राजनीतिक जीवन का अंतिम चुनाव लडऩा चाहते हैं। साथ में राजस्व मंत्री ने यह भी तर्क दिया है कि उनके अलावा कांग्रेस में इस क्षेत्र के लिए कोई मजबूत प्रत्याशी नहीं है।
राहुल को सौपेंगे सूची
फिर सत्ता में आने का प्रयास कर रही कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन करने की जिम्मेदारी चार नेताओं को सोंपी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉॅ.जी.परमेश्वर ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रदेश के चार राजस्व संभागों के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों का चयन करने के लिए चार नेताओं को नियुक्त किया है। बेंगलूरु संभाग के लिए शिव कुमार, मैसूरु संभाग के लि गुन्डूराव , बेलगावी संभाग के लिए पाटिल और कलबुर्गी संभाग के लिए कांग्रेस के महासचिव बी.के.हरिप्रासद को नियुक्त किया है। इनके नेतृत्व में समितियां गठित की गई है। किस क्षेत्र में उम्मीदवार शक्तिशाली है। इसकी सूची तैयार होगी। हर एक विधानसभा क्षेत्र के लिए पांच से छह अर्जियां दाखिल की गई है। उम्मीदवारो का चयन करना कठिन कार्य है। इसलिए पहले सूची तैयार करने के बाद यह सूची स्टीरिंग समिति को भेजी जाएगी। इस माह के अंत तक 125 उम्मीदवारो ंकी सूची जारी होगी। कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने 125 उम्मीदवारों की सूची तौयार कर चुनाव में सफलता प्राप्त करने के उद्देससे रणनीति तैयार करने का सुझाव भी दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इस माह में प्रदेश का दौरा करेंगे। इस अवसर पर उन्हें सूची सौंपी जाएगी। जद (ध) के सात बागी विधायकों को भी शामिल करने पर चर्चा होगी। राहुल गांधी दक्षिण कन्नड़ जिले के बाद 25 और 26 को मैसूरु संभाग का दौरा करेंगे।
Published on:
15 Mar 2018 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
