22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kamal Nath latest News: कमलनाथ भाजपा में जाएंगे या नहीं, कांग्रेस के इस बड़े नेता ने कर दिया खुलासा

Kamal Nath News मनीष तिवारी को लेकर भी कही जोरदार बात

less than 1 minute read
Google source verification
kpcc_02.png

बेंगलूरु. कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने को लेकर चल रहे कयासों के बीच उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने खुलकर बात कही है।
उन्होंने कहा कि कमलनाथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और वह कहीं नहीं जा रहे हैं। उनके भाजपा में शामिल होने को लेकर भाजपा झूठ फैला रही है। कमलनाथ ने गांधी परिवार के साथ मिलकर काम किया है। मैं कमलनाथ को पिछले 35 वर्षों से जानता हूं, वह विचारधारा और मूल्यों वाले व्यक्ति हैं। वह उस विचारधारा को क्यों छोड़ेंगे? मनीष तिवारी भी वरिष्ठ नेता हैं और वह बीजेपी में शामिल नहीं होंगे. जब तक गांधी परिवार है, कांग्रेस पार्टी एकजुट रहेगी और जब तक कांग्रेस है, देश एकजुट रहेगा।
उन्होंने कहा कि यदि भाजपा मजबूत है, तो वह कांग्रेस नेताओं को आकर्षित करने की कोशिश क्यों कर रही है। वे कांग्रेस नेताओं को अपने पाले में करने की बेताब कोशिश कर रहे हैं। यदि उन्हें 370 सीटें जीतने का भरोसा है, तो उन्हें अन्य दलों के नेताओं की आवश्यकता क्यों पड़ेगी।
डीके शिवकुमार बेंगलूरु में संवाददाताओं से बात कर रहे थे।