
बेंगलूरु. शहर के कुनिंघन रोड इलाके में पुलिस ने फर्जी तरीके से चलाए जा रहे बेंगलूरु विकास प्राधिकरण (बीडीए) के दफ्तर का खुलासा किया।
प्राधिकरण का एक अधिकारी वरिष्ठ अधिकारी ही कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर समानांतर दफ्तर चला रहा था। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी से पूछताछ चल रही है।
दस्तावेज, मुहर आदि बरामद
आरोपी लोगों को आवंटन पत्र सहित अन्य दस्तावेज देते थे। पुलिस ने दस्तावेज, मुहर आदि बरामद किए हैं।
बीडीए अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल
पुलिस के मुताबिक बीडीए उपसचिव शिव गौड़ा और एक दलाल इंद्र कुमार इसमें शामिल था। बीडीए कर्मचारी शरत कुमार, संपत कुमार और पवित्रम्मा भी इसमें शामिल थे।
गुप्त जानकारी और पेन ड्राइव
ये लोग एक वाणिज्यिक कॉम्पलेक्स में दफ्तार चला रहे थे। बीडीए आयुक्त एचआर महादेव ने कहा कि इस बारे में कुछ दिन पहले गुप्त जानकारी मिली थी। एक पेन ड्राइव भी मिली थी। कुछ दिनों तक हमने अपने स्तर पर जांच की और उसके बाद पुलिस के की मदद ली।
Published on:
06 Dec 2020 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
