
Chitrakoot Express should be operated from Chhindwara
बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे ने क्यातसंद्रा यार्ड में रोड ओवरब्रिज का निर्माण किए जाने के कारण 23 मई काे इस मार्ग से गुजरने वाली तीन ट्रेनों को पूरी तरह निरस्त किया गया है। वहीं पांच ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है।
दपरे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अनीष हेगड़े ने बताया कि क्यातसंद्रा यार्ड में इंजीनियरिंग संबधी कार्य किए जाने के कारण रेलवे ने 23 मई को तीन ट्रेनों को पूरी तरह निरस्त किया है। इनमें ट्रेन संख्या 16239 चिक्कमंगलूर-यशवंतपुर डेली एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 16240 यशवंतपुर-चिक्कमंगलूर डेली एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या 12614 केएसआर बेंगलूरु-मैसूर वोडेयार डेली एक्सप्रेस शामिल हैँ। इसके अलावा ट्रेन संख्या 06571 केएसआर बेंगलूरु-तुमकुरु मेमू स्पेशल को डोडबेले-तुमकुरु के बीच निरस्त किया है और इसे डोडबेले में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। ट्रेन संख्या 06576 तुमकुरु-केएसआर बेंगलूरु मेमू स्पेशल कोतुमकुरु - डोडबेले के बीच निरस्त किया गया है। इस ट्रेन को तुमकुरु में ही चलाया जाएगा। ट्रेन संख्या 20652 तालगुप्पा-केएसआर बेंगलूरु डेली एक्सप्रेस को तुमकुरु- केएसआर बेंगलूरु के बीच रद्द किया है। इसे तुमकुरु में समाप्त कर दिया जाएगा। ट्रेन संख्या 12725 केएसआर बेंगलूरु-धारवाड़ सिद्धगंगा डेली एक्सप्रेस को केएसआर बेंगलूरु - तुमकुरु के बीच आंशिक रूप से रद्द किया गया है। इसकी शुरुआत होगी केएसआर बेंगलूरु के बजाय तुमकुरु से होगी। ट्रेन संख्या 12726 धारवाड़-केएसआर बेंगलुरु सिद्धगंगा डेली एक्सप्रेस को अरसीकेरे - केएसआर बेंगलूरु के बीच आंशिक रूप से रद्द किया है। यह ट्रेन अरसीकेरे से ही चलेगी।
इन ट्रेनों को किया रीशेड्यूलरेलवे ने ट्रेन जाएगा 07346 तुमकुरु-चामराजनगर डेली पैसेंजर स्पेशल होगी को 45 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया है।
ट्रेन संख्या 17309 यशवंतपुर-वास्को-द-गामा डेली एक्सप्रेस को भी एक घंटा रिशेड्यूल किया जाएगा।
Published on:
20 May 2023 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
