
बेंगलूरु. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन तटीय जिलों में हल्की बारिश या तेज हवाओं के साथ आंधी आने की भविष्यवाणी की है। बुधवार को दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से कई घर और बागवानी फसलें क्षतिग्रस्त हो गईं।
उडुपी जिले के करकला तालुक में 10 अप्रैल की सुबह 8 बजे तक 24 घंटे में औसतन 9 मिमी बारिश हुई, जिसमें घरों और बागवानी के खेतों को नुकसान पहुंचने की 11-11 घटनाएं हुईं। जिला प्रशासन के अनुसार तालुक के हिरगना, रेंजला, नल्लूर और सनूर गांवों में भारी नुकसान हुआ है। प्रशासन ने कहा कि कुल नुकसान लगभग 10 लाख रुपए है।
इस अवधि के दौरान उडुपी जिले में औसतन 5 मिमी बारिश हुई, जबकि बिंदूर तालुक में 6 मिमी, कुंदापुर तालुक में 5.5 मिमी, कापू तालुक में 2.9 मिमी, हेबरी तालुक में 2.4 मिमी, ब्रह्मवारा तालुक में 1.3 मिमी और उडुपी तालुक में 0.9 मिमी बारिश हुई।
दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर तालुक के नेक्किलाडी गांव में पार्वती नामक एक व्यक्ति के घर की छत की चादरें उड़ गईं, जिससे घर के मालिक को लगभग 20,000 रुपए का नुकसान हुआ। जिले में औसतन 12 मिमी बारिश हुई, जो पूरे क्षेत्र में फैली हुई थी।
पूर्वानुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिन उत्तर कन्नड़, उडुपी और दक्षिण कन्नड़ के तीन तटीय जिलों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश या आंधी आने की भविष्यवाणी की है, जबकि राज्य के बाकी हिस्सों में इस अवधि के दौरान 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। आईएमडी ने कहा कि 13 अप्रैल से 16 अप्रैल तक तटीय कर्नाटक के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
Published on:
10 Apr 2025 10:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
