20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीटीआर में मृत मिला बाघ

इस वर्ष बीटीआर में ऐसी पांचवीं घटना

less than 1 minute read
Google source verification
tiger

बीटीआर में मृत मिला बाघ

चामराजनगर. बंडीपुर टाइगर रिजर्व (बीटीआर) के अंतर्गत एक जंगल लॉज एंड रेसॉर्ट के परिसर में शनिवार सुबह एक बाघ का शव बरामद हुआ। इस वर्ष बीटीआर में इस तरह की यह पांचवीं घटना है। इससे पहले चार बाघों की मौत हो चुकी है। वन अधिकारियों के अनुसार वाहन से टक्कर के कारण या फिर साही के शिकार के दौरान बाघ की मौत का अंदेशा है। सड़क पर बाघ के पंजों के निशान मिले हैं। बाघ के शरीर के बाल भी सड़क पर बिखरे मिले। सहायक वन संरक्षक रवि कुमार और रेंज वन अधिकारी श्रीनिवास ने मौके का मुआयना किया।
बारिश से चार मकानों की दीवारें गिरी
हुब्बल्ली. शहर में गत दिवस से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। बारिश के कारण गिरणीचाळ स्थित चार मकानों की दीवारें गिर गई। लगातार बारिश के चलते मोटरसाइकिल सवार तथा राहगीरों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ा। हुब्बल्ली शहर के नेकार नगर तथा पुरानी हुबली में मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर पानी जमा हो गया। इससे यातायात प्रभावित होगया। बारिश से गिरणीचाळ के तीसरे क्रास में चार मकानों की दीवारें गिर गई। सुबह से हुई बारिश के पानी में भीगी मिट्टी की दीवारें अचानक खिसक कर गिर गई। बाहरी हिस्से में दीवरों के गिरने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। स्थानीय नेता एवं नगर निगम अधिकारियों ने मौका मुआयना किया।