18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाइस रोड पर बीएमटीसी बसों के लिए टोल खत्म हो या कम करें-रेड्डी

मंत्री ने किया नाइस रोड बस सेव का उद्घाटन

less than 1 minute read
Google source verification
नाइस रोड पर बीएमटीसी बसों के लिए टोल खत्म हो या कम करें-रेड्डी

नाइस रोड पर बीएमटीसी बसों के लिए टोल खत्म हो या कम करें-रेड्डी

बेंगलूरु. परिवहन मंत्री रामलिंगारेड्डी ने शनिवार सुबह मादावर मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में बेंगलूरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (बीएमटीसी) के बस रूट संख्या नाइस-10 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर दासरहल्ली विधायक एस. मुनिराजू, निगम की प्रबंध निदेशक सत्यवती.जी., निदेशक (एस एंड वी) कला कृष्णास्वामी, मुख्य परिवहन प्रबंधक (संचालन) प्रभाकर रेड्डी एवं संभागीय नियंत्रक उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेड्डी ने आमजन से अच्छी परिवहन सेवाओं का अधिकतम उपयोग करने के लिए कहा। उन्होंने नाइस कॉरिडोर समूह के निदेशक सुधाकर रेड्डी (सेवानिवृत्त आईपीएस) को इस मार्ग पर निगम की बसों पर टोल टैक्स रद्द करने या कम करने के लिए कहा।

बेंगलूरु उपनगरों के यात्रियों की सुविधा के लिए नाइस रोड पर विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों से सुबह और शाम को इलेक्ट्रॉनिक सिटी, विप्रो गेट तक कुल 65 फेरे बसों के होंगे। मादावर से नाइस रोड होते हुए इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक हर दस मिनट में बसें उपलब्ध रहेंगी। मागड़ी रोड नाइस जंक्शन, मैसूरु रोड नाइस जंक्शन, कनकपुरा रोड नाइस जंक्शन और बन्नरघट्टा रोड नाइस जंक्शन पर यात्रियों के लिए बसें रोकी जाएंगी। मादावर से इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक किराया 35 रुपए और टोल उपयोगकर्ता शुल्क 25 रुपये है। प्रतियात्री कुल किराया 60 रुपए देय होगा। शक्ति योजना की लाभार्थियों को नाइस परिवहन सुविधा पूरी तरह से मुफ्त मिलेगी।

मेट्रो फीडर सेवाबेंगलूरु शहर में 73.81 किलोमीटर लंबी पर्पल मेट्रो लाइन है। मेट्रो यात्रियों की सुविधा के लिए वर्तमान में शहर के विभिन्न मेट्रो स्टेशनों से 38 मार्गों पर 141 शेडयूल संचालित किए जा रहे हैं। इसके अलावा, मेट्रो यात्रियों की सुविधा के लिए, जालहल्ली मेट्रो स्टेशन और दासरहल्ली मेट्रो स्टेशनों से 104 राउंड किए जाएंगे।