मैसूरु. जननी ट्रस्ट, मैसूरु की ओर से दशहरा महोत्सव के दौरान पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को महल का दीदार करने पहुंचे विदेशी पर्यटकों को तिलक, माला आदि से पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।
इस दौरान मैसूरु महल बोर्ड के उपनिदेशक टीएस. सुब्रमण्य, जननी ट्रस्ट,मैसूरु के अध्यक्ष एम. के.अशोक,मैसूरु रोटरी के निदेशक गौतम सालेचा,कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष आर.मूर्ति सहित बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक व जननी ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।