
बेंगलूरु. सोमवार को चिकपेट में बेंगलूरु पुलिस की ओर से स्थानीय व्यापारियों व प्रतिनिधियों की सभा हुई जिसमें एसीपी रमेश ने व्यापारियों को दुकानों के नाम बोर्ड का 60 प्रतिशत हिस्सा कन्नड़ में लिखवाने का अनुरोध किया। एसीपी ने कहा कि शॉप एंड एस्टेब्लिशमेंट एक्ट 1963 के तहत नाम बोर्ड का 60 प्रतिशत हिस्सा कन्नड़ में होना अनिवार्य है। शेष 40 प्रतिशत हिस्सा किसी भी भाषा में हो सकता है। एसीपी ने कहा कि यह निमम पहले से ही लागू है। ऐसे में इस पर अमल करने के लिए व्यापारियों को तत्परता दिखानी चाहिए। एसीपी ने कहा कि बीबीएमपी आयुक्त के अनुसार नाम बोर्ड को ठीक करने के लिए फरवरी तक का समय दिया गया है।
इस मौके पर उप्परपेट थाने के निरीक्षक मारुति, सिटी मार्केट थाने के निरीक्षक संदीप भी उपस्थित थे।
नेशनल ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड के सदस्य प्रकाश पिरगल ने व्यापारियों से शीघ्र ही नाम बोर्ड नियमानुसार ठीक करवाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि व्यापारी सदैव सरकार के नियमों का पालन करते आए हैं। कर्नाटक का विकास व कन्नड़ का प्रचार सदैव उनकी प्राथमिकता बनी रहेगी।
Published on:
25 Dec 2023 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
