
अखिल भारतीय लोकतांत्रिक छात्र संगठन aidso (एआइडीएसओ) ने रविवार को शहर भर में अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु Martyrs Bhagat Singh, Sukhdev and Rajguru का 94वां बलिदान दिवस समारोह मनाया। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
एआइडीएसओ के कल्याण कुमार बी. ने कहा कि इन महान सपूतों ने देश की स्वतंत्रता के लिए हंसते-हंसते फांसी का फंदा चूम लिया। भगत सिंह का नाम आज भी सभी को नई ऊर्जा से भर देता है। हालांकि, उनका सपना एक समाजवादी भारत का है, जहां कोई बच्चा भूखा न रहे, जहां सभी को समान शिक्षा और मुफ्त स्वास्थ्य सेवा मिले, यह सपना ही बना हुआ है।
पिछली सरकार की तरह, मौजूदा राज्य सरकार भी नए हब एंड स्पोक मॉडल के अनुसार विलय के नाम पर हजारों सरकारी स्कूलों को बंद करने का प्रयास कर रही है। एआइडीएसओ ने सरकारी स्कूल बचाओ के संकल्प के साथ शहादत दिवस का संदेश फैलाया।
Published on:
24 Mar 2025 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
