26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अध्यात्म से ही सही विकास संभव: मुनि हिमांशु कुमार

संस्कार निर्माण कार्यशाला का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
gandhinagarr.jpg

बेंगलूरु. तेरापंथ भवन, गांधीनगर में मुनि हिमांशु कुमार ठाणा 2 के सान्निध्य में तेरापंथी सभा, युवक परिषद् एवं महिला मंडल के तत्वावधान में त्रिदिवसीय संस्कार निर्माण कार्यशाला ग्रो एंड ग्लो का आयोजन किया गया ।

मुनि हिमांशु कुमार ने कहा कि जीवन में जो ग्रो करता है वही ग्लो करता है । जीवन में अध्यात्म की आराधना का मार्गदर्शन देते हुए मुनि ने कहा कि अध्यात्म से ही सही मायने में विकास संभव है, वही वास्तविक ग्रोथ है। जो आध्यात्मिकता में ग्रो करता है वही वास्तव में ग्लो करता है ।कार्यशाला में सहभागियों को विविध कक्षाओं के माध्यम से अनेक विषयों पर प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें जीवन विज्ञान, आध्यात्मिक, व्यावहारिक शिक्षा, व्यक्तित्व निर्माण आदि विषयों का समावेश किया गया। निर्धारित विषयों पर अलग-अलग प्रशिक्षकों ने सेवाएं प्रदान कीं। विनय बैद ने ग्रो एंड ग्लो, दिनेश मरोठी ने प्रोकेस्टिनेशन, विक्रम कोठारी लेट्स कनेक्ट विषय पर संबोधित किया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रोत्साहित भी किया गया।

जीवन विज्ञान एवं संस्कार ज्ञान विषय पर मुनि हेमंत कुमार ने कहा कि जीवन में संतुलन का होना आवश्यक है। संतुलन के साथ ही ग्रो और ग्लो करना संभव है। आवश्यता है कि ज्ञान और कला का संतुलन हो और उसमें भी जीने का ज्ञान और जीने की कला में सही संतुलन बनाने का हर संभव प्रयत्न करना चाहिए।विविध आयुवर्ग के लिए आयोजित इस त्रिदिवसीय कार्यशाला में लगभग 240 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया । तेरापंथ सभा, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल, ज्ञानशाला एवं तेरापंथ किशोर मंडल से विमल धारीवाल, नीता गादिया, आयुष पोकरणा, गगन बच्छावत आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।