
तेरापंथ युवक परिषद, यशवंतपुर की ओर से जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा भवन, यशवंतपुर में आयोजित भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला में मुनि मोहजीत कुमार ने आचार्य भिक्षु के दर्शन, विचार और उनके उपदेशों के विषय में विस्तृत जानकारी दी और कहा कि हमें सिर्फ इन दर्शनों को सुनना नहीं है, अपितु उन्हें अपने जीवन में उतारना चाहिए।
मुनि जयेश कुमार ने भिक्षु दर्शन से परिचय करवाया। अभातेयुप के जैन संस्कार विधि के राष्ट्रीय सह प्रभारी विकास बांठिया ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन करवाया और भिक्षु विचार प्रशिक्षण के बारे में संक्षिप्त में जानकारी दी। इससे पहले नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। तेयुप अध्यक्ष महावीर गन्ना ने स्वागत किया। तेयुप विजयनगर अध्यक्ष कमलेश चोपड़ा ने विजय गीत का संगान किया। संचालन तेयुप मंत्री दिलीप पितलिया व आभार ज्ञापन सहमंत्री अभिषेक पोखरणा ने किया। संयोजक विवेक पितलिया एवं सह संयोजक सुनील पितलिया ने सहयोग दिया। इस मौके पर विक्रम पितलिया, धर्मेश डुंगरवाल, मुकेश मुथा, भावेश कटारिया, प्रवीण मांडोत, सभा मंत्री अनिल दक, महिला मंडल अध्यक्ष मीना दक, मंत्री लाडली मुथा आदि मौजूद थे।
Published on:
28 Feb 2025 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
