
बारह व्रत ही श्रावक धर्म का मूल आधार
बेंगलूरु. जय परिसर महावीर धर्मशाला में बारह व्रत पर आयोजित शिविर में जयधुरन्धर मुनि ने कहा कि व्यक्ति गृहस्थ में रहते हुए भी धर्म का पालन करते हुए आत्मा का कल्याण कर सकता है। उन्होंने कहा कि जब गृह कार्यों में विवेक जुड़ा हुआ रहता है तो सहज ही उस प्रवृत्ति में निवृत्ति जुड़ जाती है।
भगवान महावीर द्वारा वर्णित आदर्श आधार संहिता का पालन करने वाला ही सच्चा श्रावक बन सकता है। बारह व्रत ही श्रावक धर्म का मूल आधार है। इसमें सभी नैतिक, आध्यात्मिक, धार्मिक शिक्षाओं का समावेश होता है। वृत लेने से साधक का जीवन मर्यादित होता है और न करने योग्य कार्यों से बच ेकर संबंध विच्छेद हो जाता है। मनुष्य नियमों से बंधा होने पर ही सुरक्षित रह सकता है। शिविर में २२० शिविरार्थियों ने भाग लिया। शिविर २१ दिन चलेगा। सुशीला कवाड़ ने ५ उपवास के प्रत्याख्यान ग्रहण किए। अनंत चतुदर्शी तप एवं तेले तप आराधकों का सामूहिक पारणा करवाया गया।
मतदान का अधिकार नहीं देने की मांग
बेंगलूरु. बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के नेता प्रतिपक्ष पद्मनाभ रेड्डी ने २८ सितंबर को होने वाले महापौर चुनाव में विधान परिषद के तीन सदस्य और राज्यसभा के एक सदस्य को मतदान का अधिकार नहीं देने की मांग की है। उन्होंने सोमवार को कहा कि राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश और विधान परिषद सदस्य वी.एस.उग्रप्पा, रघु आचार और सी.एम.मनोहर को मतदान का अधिकार नहीं देना चाहिए। इससे कानून का उल्लंघन होगा।
यह चारों अपने क्षेत्र के मतदाताओं से अन्याय कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय आयुक्त शिवयोगी कलसद को ज्ञापन दिया है। शिवयोगी ने पालिका आयुक्त से करने का सुझाव दिया।
अग्रवाल अध्यक्ष, सोमसुंदरम सचिव
बेंगलूरु. स्वास्तिक सेवा ट्रस्ट की साधारण सभा की बैठक में चैयरमेन सतीश मित्तल एवं अध्यक्ष श्याम बंसल ने वर्ष 2018 -२० के लिए नई कमेटी की घोषणा और भगवत अग्रवाल को अध्यक्ष व सोमसुंदरम को सचिव पद के लिए सर्वसम्मति से चुने जाने की घोषणा की।
नए अध्यक्ष ने अपनी कार्यकारिणी में विनोद अग्रवाल उपाध्यक्ष प्रथम, अशोक गर्ग उपाध्यक्ष द्वितीय, गौरव जिंदल को सह सचिव, अनिल नाहर को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी। चैयरमेन सतीश मित्तल ने कहा कि संघ एवं ट्रस्ट समाज सेवा के कार्यो में नई ऊंचाइयां प्राप्त कराता रहे।
Published on:
25 Sept 2018 04:41 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
