21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक की हत्या के आरोप में पत्नी समेत दो गिरफ्तार

पार्वती और यलप्पा के बीच संबंध थे। इसकी भनक लगने पर पवन कुमार पार्वती से हर दिन झगड़ा करने लगा

less than 1 minute read
Google source verification
Jhansi Murder News

Murder in Jhansi

सर्जापुर पुलिस ने एक कंपनी के कर्मचारी की हत्या के मामले में उसकी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य आरोपी फरार है और पुलिस उसे तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार पवन कुमार (30) की पत्नी पार्वती (28) कपड़ा कारखाने में काम करती थी। यलप्पा (39) भी उसी कारखाने में चालक था।

पार्वती और यलप्पा के बीच संबंध थे। इसकी भनक लगने पर पवन कुमार पार्वती से हर दिन झगड़ा करने लगा। पार्वती पति और बच्चों को छोड़ कर मायके चली गई। पवन कुमार बच्चों की परवरिश करने लगा। इधर पार्वती प्रेमी से मिलने के लिए बेताब थी। दोनों ने गत 1 मई को पवन कुमार का अपहरण किया। साथ में अन्य आरोपी नरेंद्र स्वामी को भी शामिल कर लिया। तीनों ने पवन कुमार को शराब पिलाई और उसकी हत्या कर शव कोलार जिले के श्रीनिवासपुर तहसील के कुरुमाकनाहल्ली गाांव ले गए। वहां शव पर वाहन चढा कर इस तरह फेंक दिया कि दुर्घटना लगे।