18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा अस्पताल में भर्ती

रास्ते में वे चित्रदुर्ग में भोजन के लिए रुके लेकिन कार से उतरते ही बेहोश हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा अस्पताल में भर्ती

बेंगलूरु. केंद्रीय मंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा को रविवार को अचानक तबीयत बिगडऩे के कारण पहले चित्रदुर्ग और फिर बेंगलूरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया। गौड़ा की हालत स्थिर है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। शिवमोग्गा में प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में सुबह भाग लेने के बाद गौड़ा सड़क मार्ग से बेंगलूरु लौट रहे थे।

रास्ते में वे चित्रदुर्ग में भोजन के लिए रुके लेकिन कार से उतरते ही बेहोश हो गए। जिसके बाद उन्हें बसवेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार रक्त में शर्करा (शुगर) का स्तर कम होने के बाद रक्तचाप भी गिर गया था।

प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेंगलूरु के हेब्बाल स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉ. वृंदा ने बताया कि गौड़ा को चित्रदुर्ग के बसवेश्वर मेडिकल कॉलेज से शाम करीब 4.45 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर है। अगले 24 घंटे तक वे चिकित्सकों की निगरानी में रहेंगे। हृदय में कोई समस्या नहीं है। रक्त के सभी पैरामीटर सहित इसीजी और इकोकार्डियोग्राम रिपोर्ट भी सामान्य है।

उल्लेखनीय है कि गौड़ा नवंबर में कोविड से उबरे हैं।