28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा को हराने के लिए एकजुट हों : देवेगौड़ा

देवेगौड़ा ने कहा कि नायडू इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
hd devegowda

भाजपा को हराने के लिए एकजुट हों : देवेगौड़ा

बेंगलुरु. मुख्यमंत्री व तेलुगूदेशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू से बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में देवेगौड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार के दौर में संवैधानिक संस्थाओं में अस्थिरता सहित कई समस्याएं उत्पन्न हुई हैं।

अब यह कांग्रेस सहित सभी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों का दायित्व है कि वे इस सरकार को हटाने के लिए एकजुट हों। देवेगौड़ा ने कहा कि नायडू इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं।

वे धर्मनिरपेक्ष दलों को एकजुट करने के उद्देश्य से कई नेताओं से मिल चुके हैं और आज इसी सिलसिले में मुझसे और कुमारस्वामी से भी मिले।

यह पूछे जाने पर कि क्या है यह विपक्षी दलों के गठबंधन की औपचारिक घोषणा है, चंद्रबाबू ने कहा कि यह सिर्फ प्रारंभिक प्रयास है।

चंद्रबाबू ने कहा कि यह शुरूआती चर्चा है और इसके बाद हम इस दिशा में मिलकर काम करेंगे। मैं सभी नेताओं से मिल रहा हूं, फिर सब मिलकर बैठेंगे और तय करेंगे कि आगे कैसे बढऩा है।

नायडू ने कहा कि उनकी कोशिश है कि सभी लोग साथ आएं लेकिन आज की तारीख मेें ऐसा कोई संगठन या मंच नहीं है।