
बेंगलूरु. अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज को अमरीका ने वीजा देने से इनकार कर दिया है। इसके लिए अमरीका ने कोई ठोस वजह भी नहीं बताई है। योगीराज को कन्नड़ संगठनों के अमरीकी महासंघ (अक्का) की ओर से आयोजित 12वें विश्व कन्नड़ सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमरीका जाना था। यह सम्मेलन 30 अगस्त से 1 सितंबर के बीच वर्जीनिया के रिचमंड कन्वेंशन सेंटर में होनी थी।
अरुण योगीराज के परिवार ने वीजा नहीं दिए जाने को लेकर निराशा जताई है। पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि अरुण की पत्नी विजेता पहले भी अमरीका जा चुकी हैं। ऐसे में अरुण को वीजा देने से इनकार करना काफी अप्रत्याशित है। मूर्तिकार अरुण ने 20 दिन की अमरीकी यात्रा पर जाने के लिए सभी तैयारियां भी पूरी कर ली थीं।
योगीराज ने भी अमरीका के वीजा देने से इनकार किए जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि मुझे कोई वजह नहीं मालूम, लेकिन हमने वीजा संबंधित सभी दस्तावेज जमा कर दिया था। विश्व कन्नड़ सम्मेलन साल में दो बार आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अमरीका समेत दुनिया के अन्य हिस्सों में रहने वाले समुदाय के सदस्यों को एक जगह लाना है।
इस साल की शुरुआत में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस मंदिर में भगवान रामलला की मूर्ति स्थापित की गई है। इसे अरुण योगीराज ने बनाया है।
Published on:
14 Aug 2024 11:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
