
तीस देशों में देखा गया वैकुंठ एकादशी महोत्सव
बेंगलूरु. राजाजीनगर स्थित इस्कॉन बेंगलूरु की ओर से गुरुवार को ऑनलाइन आयोजित वैकुंठ एकादशी महोत्सव में लाखों भक्तों ने भाग लिया। प्रदेश में तेजी से पांव पसार रही कोरोना महामारी के कारण इस्कॉन बेंगलूरु सभी त्योहारों ऑनलाइन आयोजित कर रहा है।
इस्कॉन बेंगलूरु ने बढ़ती महामारी के कारण मंदिर को जनता के लिए बंद कर दिया गया था। आयोजन का सीधा प्रसारण मंदिर की वेबसाइट और सोशल नेटवर्किंग साइट्स-यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर किया गया। यह शो 45 यूट्यूब चैनलों, 5 मोबाइल ऐप और भक्तिसागर एआर एंटरटेनमेंट, नोवा स्पिरिचुअल इंडिया सहित कई टेलीविजन चैनलों पर लाइव प्रसारित किया गया इस कार्यक्रम को अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इटली, सऊदी अरब और रूस सहित 30 देशों के 5 लाख से अधिक लोगों ने देखा। 75,000 से अधिक लोगों ने मुफ्त पूजा के लिए पंजीकरण कराया।
वैकुंठ एकादशी महोत्सव श्रीनिवास गोविंदा की सेवा के साथ तडक़े 3 बजे हुई। तत्पश्चात पंचांमृत अभिषेक के साथ वैदिक मंत्र का पाठ किया गया। फलों,फूलों और औषधियों से अभिषेक किया गया। श्रीनिवास गोविंदा को नए वस्त्र धराए गए। मंदिर परिसर में शोभायात्रा निकाली गई। श्रीकृष्ण, रुक्मिणी, सत्यभामा का कल्याण समारोह भी हुआ। भक्तों ने श्रीकृष्ण के 108 पवित्र नामों का जप किया। छोटे बच्चों ने भी भक्ति सेवा में भाग लिया।
वैकुण्ठ एकादशी पर मंदिर श्रद्धालु किए दर्शन
मंड्या. शहर के होसल्ली चौराहा पर स्थित प्राचीन वेंकटरमण स्वामी मंदिर में वैकुण्ठ एकादशी पर गुरुवार को श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। मंदिर में विशेष पूजा रखी गई। मंदिर में प्रतिमा का अलंकार किया गया। पांडवपुरा तहसील के मेलकोटे पर स्थित प्राचीन चलवराय स्वामी मंदिर में वैकुण्ठ एकादशी पर विशेष पूजा रखी गई।
Published on:
14 Jan 2022 07:46 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
