
वर्मा बैंगलोर केे नए डीआरएम, सक्सेना का जबलपुर तबादला
२४ को करेंगे पदभार ग्रहण
बेंगलूरु. रेलवे बोर्ड ने शनिवार को भारतीय रेल सेवा से जुड़े २६ मंडल रेल प्रबंधकों के तबादले किए हैं। इनमें बैंगलोर मंडल रेल प्रबंधक आर.एस.सक्सेना का तबादला जबलपुर में मंडल रेल प्रबंधक के पद पर किया गया है। भारतीय स्टोर्स सेवा के अधिकारी नई दिल्ली के रेलवे स्टोर के कार्यकारी निदेशक अशोक कुमार वर्मा को बैंगलोर मंडल रेल प्रबंधक के पद पर लगाया गया है। वर्मा २४ अप्रेल को बतौर मंडल रेल प्रबंधक बैंगलोर पदभार ग्रहण करेंगे। मंडल रेल प्रबंधक आर.एस.सक्सेना का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने वाला है। वे पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर में बतौर मंडल रेल प्रबंधक पदभार ग्रहण करेंगे।
इस संबंध में वर्मा ने ‘पत्रिका’ को बताया कि वे मूलत: जयपुर के चाकसू के रहने वाले हैं और वर्तमान में जयपुर के विद्याधर नगर में रहते हैं। वे भारतीय रेलवे स्टोर्स सेवा 198 7 बैच के अधिकारी हैं। वर्तमान में वे रेल मंत्रालय में कार्यकारी निदेशक रेलवे स्टोर्स के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले वे उत्तरमध्य रेलवे के झांसी मंडल में बतौर अपर मंडल रेल प्रबंधक के रूप में काम कर चुके हैं। वे जम्मू-कश्मीर नई रेल लाइन परियोजना में अपर महाप्रबंधक के रूप में मैसर्स इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड में प्रतिनियुक्ति पर तीन साल तक काम कर चुके हैं। साथ ही वेस्टर्न रेलवे, रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला और डीएमडब्ल्यू पटियाला में काम किया है। वर्मा एमएनएनआईटी इलाहाबाद से सिविल इंजीनियरिंग में स्नाातक हैं और आर्थिक और वित्त में विशेषज्ञता के साथ आईआईएम कोलकाता से एमबीए किया है।
दक्षिण पश्चिम रेलवे की उपमहाप्रबंधक ई. विजया ने बताया कि दक्षिण पश्चिम रेलवे में (मैसूरु) अशोकपुरम कारखाने के मुख्य कार्यशाला प्रबंधक के रूप में कार्यरत अजय कुमार को मंडल रेल प्रबंधक तिरुचिरापल्ली के पद पर लगाया गया है।
Published on:
21 Apr 2019 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
