21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यलहंका में वीर सावरकर फ्लाईओवर का उद्घाटन

सीएम ने कहा, सावरकर ने देश के लिए बलिदान किया

less than 1 minute read
Google source verification
bangalore

,,,

बेंगलूरु. विपक्ष के विरोध के बीच मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा ने मंगलवार को यलहंका में स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के नाम पर फ्लाईओवर का नामकरण और उद्घाटन किया।

इस मौके पर येडियूरप्पा ने कहा कि सावरकर ने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना पूरा जीवन बलिदान कर दिया। "महान देशभक्त" सावरकर के नाम पर फ्लाईओवर का नाम रखना उपयुक्त है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बेंगलूरु सहित राज्य के सभी शहरों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दे रही है।

बता दें कि बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका बीबीएमपी ने यलहंका न्यू टाउन स्थित मदर डेयरी सर्कल का नामकरण वीर सावरकर के नाम पर करने का प्रस्ताव किया था जिसे सरकार की मंजूरी मिल गई थी। हालांकि विपक्ष ने तब भी इसका विरोध किया था।

मालूम हो कि मई माह में सावरकर की जयंती के मौके पर इसके उद्घाटन की तैयारियां की गई थीं लेकिन भारी विरोध व विवाद के कारण अंतिम समय में उद्घाटन टल गया था। कांग्रेस व जद-एस ने इसे राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान बताते हुए भारी विरोध किया था। कई कन्नड़ संगठनों ने भी इस पर आपत्ति जताई थी।

लगभग 400 मीटर लम्बा फ्लाईओवर

बता दें कि लगभग 400 मीटर लम्बा फ्लाईओवर 34 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है और यह पश्चिमी बेंगलूरु को बेंगलूरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से जोडऩे का प्रमुख माध्यम है।