बेंगलूरु. राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने मंगलवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में हाई टी की मेजबानी की। राज्यपाल के एट होम कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या, उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, मंत्री केएच मुनियप्पा, एमएलसी टीए श्रवण, मुख्य सचिव वंदिता शर्मा, अभिनेता साधु कोकिला सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। नागरिक, पुलिस और सैन्य कर्मियों के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।