13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विजय भास्कर कर्नाटक के नए मुख्य सचिव

1983 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी टी.एम. विजय भास्कर

2 min read
Google source verification
CS

विजय भास्कर कर्नाटक के नए मुख्य सचिव

बेंगलूरु. राज्य सरकार ने वर्ष 1983 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी टी.एम. विजय भास्कर को नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। भास्कर ने शनिवार को सेवानिवृत हुई के.रत्नप्रभा से पदभार संभाल लिया। रत्नप्रभा को विधानसभा चुनाव के कारण तीन महीने का कार्य विस्तार मिला था।

पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने रत्नप्रभा को तीन महीने का दूसरा कार्य विस्तार देने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था लेकिन केंंद्र सरकार को कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला।

विजय माल्या का जेट विमान 35 करोड़ में नीलाम

बेंगलूरु. लंबी कानूनी प्रक्रिया तथा तीन बार विफल रहने के पश्चात अंतत: शराब कारोबारी और भगोड़े विजय माल्या के एयर बस ए 319-133 एजीएम एमएसएन 2650 जेट विमान की नीलामी हो गई है।

अमरीका के एविएशन मैनेजमेंट सेल्स (एएमएस) ने 35 करोड़ की बोली लगाकर माल्या का यह आलीशान 25 सीटों वाला जेट विमान खरीदा है। मल्या की किंगफिशर कंपनी द्वारा बकाया कर का भुगतान नहीं करने पर इस जेट को बेचने के लिए ऑनलाइन नीलामी की गई थी।
इस जेट विमान में 25 यात्री तथा 6 कर्मचारी यात्रा कर सकते हैं।

इसमें बेडरूम, बार तथा कॉन्फरेंस एरिया समेत कई आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। सेवा कर का भुगतान नहीं करने पर सरकार ने यह जेट जब्त कर मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पार्क किया था। एयरपोर्ट प्रबंधन ने विमान की पार्किंग से प्रति घंटा 13-15 हजार रुपए का नुकसान होने के दावे के साथ मुंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। इस याचिका की सुनवाई के पश्चात न्यायालय ने अप्रेल माह में इसकी नीलामी करने के निर्देश दिए थे।

--------

अभिभाषण के लिए राज्यपाल को आमंत्रण
बेंंगलूरु. विधानमंडल के सोमवार से शुरू हो रहे दस दिवसीय बजट सत्र के लिए विधानसभा के अध्यक्ष रमेश कुमार तथा विधान परिषद के कार्यवाहक सभापति बसवराज होरट्टी ने राज्यपाल वजूभाई वाळा को आमंत्रित किया।

राजभवन में शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात के बाद विधानसभा अध्यक्ष तथा विधान परिषद के कार्यवाहक सभापति ने उन्हें विधानमंडल के संयुक्त सत्र को संबोधित करने का औपचारिक आमंत्रण सौंपा। बाद में होरट्टी ने कहा कि गठबंधन सरकार के पहले सत्र के लिए राज्यपाल को आमंत्रित किया गया है।

राज्यपाल के संयुक्त सत्र को संबोधन के पश्चात 3-4 जुलाई को राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर दोनों सदनों में चर्चा होगी। 5 जुलाई को मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी वर्ष 2018 -19 के लिए बजट पेश करेंगे।

अभिभाषण के लिए राज्यपाल को आमंत्रण
बेंंगलूरु. विधानमंडल के सोमवार से शुरू हो रहे दस दिवसीय बजट सत्र के लिए विधानसभा के अध्यक्ष रमेश कुमार तथा विधान परिषद के कार्यवाहक सभापति बसवराज होरट्टी ने राज्यपाल वजूभाई वाळा को आमंत्रित किया।

राजभवन में शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात के बाद विधानसभा अध्यक्ष तथा विधान परिषद के कार्यवाहक सभापति ने उन्हें विधानमंडल के संयुक्त सत्र को संबोधित करने का औपचारिक आमंत्रण सौंपा। बाद में होरट्टी ने कहा कि गठबंधन सरकार के पहले सत्र के लिए राज्यपाल को आमंत्रित किया गया है।

राज्यपाल के संयुक्त सत्र को संबोधन के पश्चात 3-4 जुलाई को राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर दोनों सदनों में चर्चा होगी। 5 जुलाई को मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी वर्ष 2018 -19 के लिए बजट पेश करेंगे।