21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विप्र बंधुओं को एक ही छत के नीचे मिलेगी सुविधाएं

विप्र बिजनेस फोरम कार्यालय का उद्घाटन

2 min read
Google source verification
विप्र बंधुओं को एक ही छत के नीचे मिलेगी सुविधाएं

विप्र बंधुओं को एक ही छत के नीचे मिलेगी सुविधाएं

बेंगलूरु. ब्राह्मण समुदाय के व्यापारियों, उद्यमियों व कुटीर उद्योग चलाने वाले परिवारों को व्यावसायिक बैठक, सलाह व ऋण आदि की सेवाओं में सहयोग के लिए रविवार को बनशंकरी के द्वितीय स्टेज में विप्र बिजनेस फोरम का कार्यालय शुरू हुआ। बेंगलूरु के पूर्व पुलिस आयुक्त भास्कर राव व एफकेसीसी आई के अध्यक्ष गोपाल रेड्डी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद पूर्व पुलिस आयुक्त भास्कर राव, एफकेसीसी आई के अध्यक्ष गोपाल रेड्डी, एफकेसीसीआई के निदेशक पहाड़सिंह राजपुरोहित, वीरेन्द्र कामत, विप्र बिजनेस फोरम के अध्यक्ष जय तीर्था ने दीप प्रज्जवलित किया।

इस अवसर पर पूर्व पुलिस आयुक्त भास्कर राव ने कहा कि जैन समुदाय ने जिस तरह जीतो शुरू किया है। उनसे हमें बहुत कुछ सीखना है। जीतो के माध्यम से वे अपने समाज को अन्तरराष्ट्रीय स्तर तक लेकर गए हैं। उन्होंने कहा कि जैनों का पैसा कमाने से ज्यादा मकसद सबकी भलाई है। किसी का नुकसान नहीं हो और किसी को कोई तकलीफ नहीं हो। जैन समाज के बंधु अपने समाज के कमजोर लोगों को मिलकर ऊपर उठाते हैं। विप्र समुदाय ने भी अपने समुदाय के कमजोर लोगों को ऊपर उठाने के लिए एक ऐसा मंच बनाया है। यह निसंदेह विप्र बंधुओं को आगे बढ़ने में सहायक होगा।

विप्र बिजनेस फोरम के अध्यक्ष जय तीर्था ने कहा कि फोरम में अभी एक हजार विप्र उद्यमियाें को जोड़ा गया है। अभी चार स्थानाे पर बैठक होती हैं। उन्होंने कहा कि परस्पर सहयोग की भावना से बिना किसी कमीशन पर विप्र बंधुओं को जोड़ा जा रहा है। इस कार्यालय में विप्र बंधुओं के लिए एक दर्जन से अधिक केबिन बनाई गई हैं। यहां एमएसएमई व बैंक सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि आते हैं व उद्योग लगाने के इच्छुक लोगों का सहयोग करते हैं। इस अवसर पर एफकेसीसीआई के सदस्य शिव शर्मा, विप्रो बिजनेस फोरम बेंगलूरु के नागवेनी राधाकृष्णन, अम्बिका जोशी, नमर्दा रमेश, शरद खदरी कादरी, मधुसूदन केएस, सत्याप्रसाद आर व मुरली कृष्णा भी मौजूद रहे।