
राजनीतिक दलों से दूरी बना कर रखेगी वीरशैव महासभा: शिवशंकरप्पा
बेंगलूरु. राज्य में वीरशैव-लिंगायत समुदाय के प्रतिनिधि संगठन अखिल भारतीय वीरशैव महासभा समुदाय के सदस्यों को आगामी आम चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल को समर्थन देने का निर्देश नहीं देगी।
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए दोबारा चुने गए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री शामनूर शिवशंकरप्पा ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के प्रति झुकाव नहीं दिखाना महासभा की नीति रही है।
महासभा का मुख्य एजेंडा समुदाय के सदस्यों का बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के सबलीकरण करना है। उन्होंने कहा कि वीरशैव महासभा के सदस्य विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ जुड़े हैं, लेकिन महासभा किसी भी राजनीतिक दल से अपनी दूरी बनाकर रखेगी। अधिक भारतीय वीरशैव महासभा के उनको सर्व सम्मति से दोबारा अध्यक्ष चुने का जिक्र करते हुए, उन्होंने कहा कि वे समुदाय के सदस्यों के सशक्तिकरण के लिए परिश्रम करेंगे। उन्होंने कहा कि महासभा की महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश व तमिलनाडु राज्य इकाइयों के चुनाव नहीं होंगे, क्योंकि इन राज्यों में सगठन को अभी मजबूती प्रदान की जानी बाकी है।
इस अवसर पर महासभा की राज्य इकाई के अध्यक्ष एन. तिप्पण्णा, कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खंड्रे तथा महासभा की केंद्रीय समिति के अन्य निर्वाचित सदस्य भी उपस्थित थे।
Published on:
15 Mar 2019 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
