बेंगलूरु. भारतीय वायु सेना और राष्ट्रीय और राज्य आपदा बचाव बलों ने एक संयुक्त अभियान में रविवार को हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर एक ट्रेकर को बचाया। बेंगलूरू के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ रहा दिल्ली का 19 वर्षीय छात्र निशंक खाई में गिर गया था और वहां फंस गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि निशंक अकेले ट्रेकिंग के लिए आया था और फिसलने के बाद खाईं में गिर गया था। लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी कि वह जमीन के एक छोटे से टुकड़े में फंस गया। वहां से फिसलने पर वह लगभग 300 फीट नीचे गहरी चट्टान से जा टकराता और उसकी जान खतरे में पड़ सकती थी।
उन्होंने कहा कि युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम को मैसेज किया और अपनी लोकेशन भी साझा की।

तेजी से प्रतिक्रिया करते हुए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के साथ पुलिस की एक टीम उसके बचाव के लिए गई लेकिन कोई उसकी मदद नहीं कर सका।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसके बाद हमने भारतीय वायुसेना से संपर्क किया, जिसने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और उसे बचाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया।
वायुसेना ने एक एमआई 17 हेलीकॉप्टर को तुरंत रवाना किया और एक गहन तलाशी के बाद और स्थानीय पुलिस की सहायता से उस जगह का पता लगाया और पहाड़ी में फंसे युवक को बचा लिया।