27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कम हुआ जलाशयों का जलस्तर

कबिनी में अंतर्वाह 20000 क्यूसेक जबकि बहिर्वाह 12000 क्यूसेक रहा

2 min read
Google source verification
kerala flood

कम हुआ जलाशयों का जलस्तर

बेंगलूरु. कोडुगू सहित कावेरी के जलग्रहण क्षेत्रों में पिछले दो दिन से बारिश में आई कमी के बाद कावेरी स्थित जलाशयों के जलस्तर में कमी आई है। कृष्णराज सागर (केआरएस) जलाशय में गुरुवार को पानी का अंतर्वाह 28,438 क्यूसेक रहा जबकि बहिर्वाह 18000 क्यूसेक रहा। बहिर्वाह कम होने से पानी के बहाव क्षेत्र में जलस्तर कम होना शुरू हुआ है और लोगों ने राहत की सांस ली है। इसी प्रकार कबिनी में अंतर्वाह 20000 क्यूसेक जबकि बहिर्वाह 12000 क्यूसेक रहा।

रंगनतिट्टू में शुरू हुआ नौकायन
14 दिन बाद एक बार फिर से श्रीरंगपटणा स्थित रंगनतिट्टू पक्षी अभयराण्य में पर्यटकों के लिए नौकायन सेवा शुरू हो गई। 9 अगस्त से यहां पर्यटकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि पिछले कुछ दिनों के दौरान जलस्तर में हुई रिकॉर्ड बढोत्तरी और पानी के तेज बहाव के कारण अभयारण्य को व्यापक स्तर पर नुकसान पहुंचा है।


चार्माडी घाट में भारी वाहनों पर प्रतिबंध
चिकमगलूरु जिले प्रशासन ने चार्माडी घाट में भारी वाहनों के आवागमन पर गुरूवार को भी प्रतिबंध लगाए रखा। घाट क्षेत्र में छह जगहों पर भूस्खलन का मलबा पसरा रहने के कारण सिर्फ छोटे वाहनों के आवागमन की अनुमति दी गई है। ट्रक जैसे भारी वाहनों की लम्बी कतार सड़क के दोनों ओर देखी जा सकती है।

सीएम, मंत्रियों से कोडुगू नहीं आने का अनुरोध
कोडुगू जिला प्रशासन व जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी सहित राज्य सरकार के मंत्रियों से फिलहाल जिले के दौरे पर नहीं आने का अनुरोध किया है। इन अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री व मंत्रियों के बार बार जिले के प्रवास पर आने पर जिला प्रशासन को उनके स्वागत सत्कार व उनको बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करवाने में वक्त गंवाना पड़ता है जिसकी वजह से राहत कार्य पर अइसर पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने जिला प्रशासन के अनुरोध पर तीसरा दौरा रद्द कर दिया। मुख्य सचिव ने राजस्व मंत्री आर.वी. देशपांडे व जिला प्रभारी मंत्री सा.रा. महेश को छोड़ मंत्रिमंडल के शेष सदस्यों से फिलहाल कोडग़ू नहीं जाने की अपील की है।