
बेंगलूरु. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा, इसलिए वे अन्य दलों के संपर्क में रहने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है।
शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से बात करते हुए सीएम ने कहा कि वह शुरू से कहते आ रहे हैं कि बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा। हमें विश्वास है कि हम जीतेंगे और स्पष्ट बहुमत की संख्या को पार करेंगे। हमें सभी बूथों और निर्वाचन क्षेत्रों से जमीनी रिपोर्ट मिल गई है।
बोम्मई ने कहा कि आलाकमान को राज्य की मौजूदा स्थिति से अवगत करा दिया गया है और यहां तक कि दिल्ली के नेताओं को भी जीत का भरोसा है। अगली सरकार बीजेपी बनाएगी।
गठबंधन की संभावना को खारिज करते हुए सीएम ने कहा कि फिलहाल किसी गठबंधन का सवाल ही नहीं है क्योंकि उन्हें पूर्ण बहुमत मिलना तय है। कांग्रेस के नेताओं को बैठक करने दें क्योंकि उन्हें इसे आयोजित करने का अधिकार है। सभी दल बैठकें करते हैं। इसमें कोई खास बात नहीं।
Published on:
12 May 2023 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
