28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Watch Video : बेंगलूरु में इसलिए सड़क पर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ उतरे लोग

इस इलाके से सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व मिलता है लेकिन फिर भी यहां की ढांचागत सुविधाओं की स्थिति काफी खराब है

less than 1 minute read
Google source verification
बेंगलूरु में इसलिए सड़क पर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ उतरे लोग

बेंगलूरु में इसलिए सड़क पर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ उतरे लोग

बेंगलूरु. शहर के आईटी हब कहे जाने वाले इलाकों में टूटी सड़कों, यातायात जाम, प्रदूषण और झीलों पर अतिक्रमण सहित अन्य मसलों को लेकर लोग सड़क पर उतरे। लोगों में इलाके जनप्रतिनिधियों को लेकर नाराजगी थी। प्रदर्शनकारी जनप्रतिनिधियों से इलाके की समस्याओं को दूर करने के लिए काम करने या इस्तीफा देने की मांग कर रहे थे।

प्रदर्शन में आईटी पेशेवरों के अलावा काफी संख्या में महिलाओं और स्कूली विद्यार्थियों ने भी प्रदर्शन में भाग लिया। लोगों की शिकायत थी कि इस इलाके से सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व मिलता है लेकिन फिर भी यहां की ढांचागत सुविधाओं की स्थिति काफी खराब है। हालांकि, यह कोई पहला मौका नहीं है जब इस इलाके लोगों ने इन समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया है। वर्ष 2015 में भी इस इलाके लोगों ने ऐसा प्रदर्शन किया था और उसके बाद सरकार ने इलाके की समस्याओं को दूर करने के लिए कुछ कदम उठाए थे।