बेंगलूरु. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार का गुरुवार को अलग ही अंदाज देखने को मिला। वे गुरुवार को बेंगलूरु की सड़कों पर ऑटो रिक्शा चलाते देखे गए। वे पैलेस ग्राउंड में ऑटो रिक्शा चालकों से संवाद करने पहुंचे थे। कई दिनों से ऑटो रिक्शा चालक अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। डीके शिवकुमार को ऑटो रिक्शा चलाता देख कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और नेता भौचक रह गए तो ऑटो चालक भी चौंके।