20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जद-एस के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव: वेणुगोपाल

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के.सी. वेणुगोपाल ने आगामी लोकसभा चुनाव जद-एस के साथ मिलकर लडऩे की बात कही है। यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत करते हुए वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य प्रदेश की सभी 28 सीटों पर जीत हासिल करना है और इसके लिए जद-एस के साथ सीटों का तालमेल बिठाया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
will fight Elections together with JD-S: Venugopal

जद-एस के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव: वेणुगोपाल

बेंगलूरु. अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के.सी. वेणुगोपाल ने आगामी लोकसभा चुनाव जद-एस के साथ मिलकर लडऩे की बात कही है। यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत करते हुए वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य प्रदेश की सभी 28 सीटों पर जीत हासिल करना है और इसके लिए जद-एस के साथ सीटों का तालमेल बिठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीटों के तालमेल के लिए जद-एस सुप्रीमो एच.डी. देवेगौड़ा के साथ बातचीत की जाएगी। केन्द्र में सत्तारूढ़ भाजपा नीत राजग सरकार को सत्ता से हटाने के मकसद से दोनों पार्टियां गठजोड़ करेंगी। उन्होंने माना कि माना कि राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार में कुछ आपसी विवाद हैं लेकिन उन विवादों को दूर कर लिया जाएगा। पार्टी के कुछ विधायकों की शिकायतें हैं जिसे दूर किया जाएगा। लेकिन, घटक दल के साथ कोई बड़ा संकट नहीं है। एक दलीय सरकारों वाले राज्यों में ही जब विवाद स्वाभाविक तौर पर उठते रहते है तो गठबंधन सरकार में यह स्वभाविक है।

उन्होंने कहा कि राज्य में पार्टी को अधिक सीटों पर जिताने के लिए 26 जनवरी से लेकर 16 फरवरी तक 'मने मनेगे कांग्रेसÓ अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा अगले दो सप्ताह में पार्टी के निचले स्तर के संगठन को मजबूत बनाया जाएगा और नई बूथ समितियां गठित की जाएंगी। प्रभारी अधिकारी कमजोर इलाकों में पार्टी संगठन को मजबूत बनाने पर विशेष बल देंगे।

उन्होंने कहा कि देश में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ माहौल है और लोग सरकार बदलना चाहते हैं। भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने जांच एजेंसियों को कमजोर किया है। सीबीआई इसका प्रमुख उदाहरण है। पार्टी ने रफाल मसले पर लोकसभा में बहस की है।