21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#METOO : अब श्रुति और अर्जुन के बीच विवाद सुलझाएगा केएफसीसी

श्रुुति को मिला समर्थन, अर्जुन सर्जा ने की शिकायत

2 min read
Google source verification
METOO

#METOO : अब श्रुति और अर्जुन के बीच विवाद सुलझाएगा केएफसीसी

बेंगलूरु. वर्ष 2016 में विस्मया फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेता अर्जुन सर्जा पर यौन उत्पीडऩ के आरोप लगने के बाद कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री इस मामले में विभाजित हो गई है। कुछ और अभिनेत्रियों ने श्रुति हरिहरण के पक्ष में आवाज उठाई है जबकि अर्जुन सर्जा ने श्रुति हरिहरन के खिलाफ कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कामर्स (केएफसीसी) में शिकायत दर्ज कराई है। केएफसीसी ने श्रुति और अर्जुन के बीच विवाद को सुलझाने के लिए दोनों की बैठक बुलाने का निर्णय लिया है ताकि समझौते की संभावना तलाशी जा सके।

अभिनेत्री अवंतिका शेट्टी और मेघना गांवकर ने श्रुति हरिहरण का समर्थन करते हुए कहा कि गलती करने वाला शख्स चाहे कितना भी बड़ा व्यक्ति क्यों न हो, अन्याय के खिलाफ जांच होनी चाहिए। मेघना गांवकर ने अपने ट्विटर संदेश में कहा कि दो साल पहले घटना होने के बावजूद श्रुति हरिहरन के मौन साध लेने पर सवाल उठाए जा रहे हैं। लेकिन कोई भी अभिनेत्री किसी फिल्म को बीच में नहीं छोड़ सकती। इसी वजह से उसने पीड़ा को सहन किया।

अवंतिका ने मीडिया के समक्ष दिए बयान में कहा कि यह लड़कियों की समस्या है। कोई चाहे कितने भी बड़े ओहदे पर क्यों ने हो, जिस व्यक्ति ने गलती की है उसके खिलाफ जांच होनी ही चाहिए। उन्होंने कहा कि मीटू आंदोलन के कारण महिलाओं का शोषण बंद होने का उन्हें भ्रम नहीं है पर कम से कम जागरूकता तो बढ़ेगी।


फिल्म चैंबर से शिकायत
इस बीच, अर्जुन सर्जा के मामा व वरिष्ठ अभिनेता राजेश ने अर्जुन सर्जा के खिलाफ निराधार आरोप लगाने पर केएफसीसी के अध्यक्ष एस ए चेन्ने गौड़ा से शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि श्रुति के आरोप सोची-समझी साजिश है। अर्जुन सर्जा के लाखों प्रशंसक हैं और ये आरोप उनकी छवि को बिगाडऩे की साजिश है। उन्होंने फिल्म चेम्बर से इस बारे में शिकायत कर श्रुति हरिहरण, संजना व अभिनेता चेतन के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।


कल होगी सुलह के लिए बैठक
गौड़ा ने सोमवार को इस मसले पर चर्चा के लिए पदाधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक में निर्णय लिया गया कि श्रुति और अर्जुन के बीच उपजे विवाद को सुलझाने के लिए पहल करने का निर्णय लिया गया। गौड़ा ने कहा कि भविष्य में ऐसे मामलों को सुलझाने के लिए सुलह समिति बनाई जाएगी।
केएफसीसी के पूर्व अध्यक्ष सा रा गोविंद ने कहा कि बुधवार को एक विशेष बैठक होगी जिसमें दोनों पक्षों को बुलाया जाएगा ताकि वे सौहार्दपूर्ण तरीके से मामले को सुलझा सकें। हालांकि, गोविंद ने फिर सवाल उठाया कि अभिनेत्री को इस मसले को उठाने के लिए दो साल का वक्त क्यों लगा।

मानहानि का मुकदमा करेंगे अर्जुन
इस बीच, मी टू अभियान के कारण विवादों में घिरे अर्जुन ने श्रुति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। अर्जुन के करीबी प्रशांत सम्बरगी ने सोमवार को कहा कि 20 अगस्त तक श्रुति ट्विटर पर अजुर्न को फालो कर रही थी। अगर सबकुछ इतना खराब था तो श्रुति क्यों इतने दिनों तक अर्जुन को फॉलो कर रही थी और अचानक 20 अगस्त के बाद फालो करना छोड़ दिया। प्रशांत ने कहा कि श्रुति इस विवाद से चार दिन सुर्खियों मेें रह सकती है लेकिन अर्जुन को अगले 20 साल तक इसे झेलना पड़ेगा।

प्रशांत ने कहा कि इस विवाद से हुए नुकसान को लेकर अर्जुन वकीलों से चर्चा करने के बाद बेंगलूरु अथवा चेन्नई में मानहानि के मुकदमा दायर करेंगे। प्रशात ने श्रुति का समर्थन करने के लिए अभिनेता चेतन की भी आलोचना की। प्रशांत ने कहा कि अर्जुन ने उसे एक फिल्म से हटा दिया था जिसके कारण वह श्रुति का समर्थन कर रहे हैं।