
बेंगलूरु. जब महिलाएं सामाजिक व व्यवसायिक क्षेत्र में कदम बढ़ाती हैं तो वहां भी उपलब्धियां उनके कदम चूमे हैं। महिलाओं की ओर से संचालित व्यवसाय में ऊपर उठता ग्रॉफ या आंकड़े महिलाओं की सामूहिक उपलब्धियों को दर्शा रहे हैं। यह बात जीतो बेंगलूरु नॉर्थ की महिला विंग अध्यक्ष बिंदु रायसोनी ने महिलाओं के बिज़नस रेफ़रल समूह वी कनेक्ट की सभा में कही।
जीतो के राजाजीनगर स्थित कार्यालय में आयोजित इस व्यवसायिक रेफरल सभा का नेतृत्व वी कनेक्ट अध्यक्ष सुष्मिता सेठिया, उपाध्यक्ष भाविका कोठारी व सचिव तनुजा मेहता ने किया। बैठक में शिक्षा स्लॉट के अन्तर्गत मीनाक्षी जैन ने व्यावसायिक बैठकों की आवश्यकता तथा बैठकों के लाभ को विस्तारपूर्वक बताया। उपस्थित 30 सदस्यों ने विस्तार से अपना व्यवसायिक परिचय दिया। बैठक में 78 रेफ़रलों के माध्यम से लाखों रुपयों के व्यावसायिक समझौते हुए।
जीतो बेंगलूरु नॉर्थ के उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ बोहरा के अनुसार मोना आंचलिया को मासिक सितारा, मीना जैन को सर्वाधिक वन टू वन, पूर्वी जसानी को 30 सेकेंड की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति व काजोल जैन को बेस्ट ड्रेस्ड के लिये सम्मानित किया गया। सारिका गिरिया ने 8 मिनट की व्यावसायिक प्रस्तुति दी। बैठक में जीतो नॉर्थ महिला विंग उपाध्यक्ष लक्ष्मी बाफना, महामंत्री सुमन वेदमुथा इत्यादि भी मौजूद थे। मीनू जैन के यहां अगले कार्यालय दर्शन की घोषणा की गई।
Published on:
03 Jan 2024 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
