21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजराती गरबा पर महिलाओं ने लगाए ठुमके

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन

2 min read
Google source verification
 अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन

गुजराती गरबा पर महिलाओं ने लगाए ठुमके

बेंगलूरु. सरस्वती साधना हीलिंग फाउंडेशन तुमकुरु व ऑल इंडिया भैरव दरबार की ओर से अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर सोमवार को गांधीनगर तुमकुरु में महिलाओं के लिए दोपहर दो से शाम पांच बजे तक नृत्य, गीत, कविता व शायरी का आयोजन किया गया। शुभारंभ नवकार महामंत्र से हुआ। सरस्वती साधना हीलिंग फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष डॉ.जसमिता जैन ने अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि नारी तू नारायणी, तुझसे ही है जीवन सारा। उन्होंने कहा वैसे तो सभी दिन महिलाओं के होते हैं। लेकिन दिन विशेष बहुत जरूरी है। मीना जैन ने कहा कि नारी हरेक रूप में सम्मानित है। प्रीति सनातन ने कहा कि नारी से जीवन है, नारी एक फुलवारी है। कोमल जैन ने कहा कि नारी पर होने वाले छोटे अत्याचारों का विरोध करना चाहिए। नारी को घर की छोटी-छोटी बातें बाहर नहीं करनी चाहिए। नारी को एकजुट होकर आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज की नारी अबला नहीं है। सबला है। हर क्षेत्र में नारी अपनी सफलता का परचम लहरा रही है। प्रियंका भंडारी ने सरस्वती साधना हीलिंग फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने महिला दिवस पर तुमकुरु जैसे शहर में आयोजन किया। इस कार्यक्रम में महिलाओं ने गुजराती गरबा पर ठुमके लगाए। साथ ही अनेक मनोरंजक खेल खेले।

भजनों पर रात भर झूमे श्रद्धालु
बेंगलूरु. सोनाना खेतला भक्त परिवार बेंगलूरु के तत्वावधान में राधा कृष्णा कल्याण मंडप मागड़ी रोड में रमेशकुमार लक्ष्मीचंद भंडारी के सान्निध्य में भव्य रात्रि जागरण संपन्न हुआ। प्रवक्ता बाबूलाल श्रीमाल ने बताया कि भजन गायक हेमंत जोशी ने गणेश वंदना से भक्ति का आगाज सरस्वती वंदना से हुआ। ललित भंडारी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेन्द्र मुणोत का बहुमान रमेश भंडारी, जयपाल सोनीगरा एवं सुभाष श्रीश्रीमाल ने साफा, तिलक, एवं माला द्वारा किया। मंच संचालन महावीर भंडारी ने किया। रोहित गुदेशा ने भी भजन गा कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। दीपक भंडारी ने माता खेतला की आरती गाकर भक्तोंं को भाव विभोर कर दिया। भक्ति संध्या में रमेश सोनीगरा, के एम.सोनी, चम्पालाल गुंदेशा, जीनेश सोनीगरा, मनोज वोरा, संपत भाटी, कैलाश प्रजापत, जबराराम, लक्ष्मण खंडेलवाल, ललित बालवाल, सत्य नारायण सेन, भरत सोनीगरा, राजेश भाई उपस्थित रहे।