29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यशवंतपुर-जयपुर-यशवंतपुर सुविधा एक्सप्रेस अब सुपरफास्ट

नहीं देना होगा डायनैमिक फेयर

less than 1 minute read
Google source verification
holi_special_train_.jpg

बेंगलूरु. ग्रीष्मकाल व चुनावी सीजन में भारतीय रेलवे ने राजस्थानी प्रवासियों को शानदार तोहफा दिया है। रेलवे ने ट्रेन संख्या 82653/82654 यशवंतपुर-जयपुर-यशवंतपुर सुविधा एक्सप्रेस को 4 अप्रेल से सुपरफास्ट एक्सपेे्रस में बदलने का निर्णय किया है।
मंडल वाणिज्य प्रबंधक त्रिनेत्र के.आर. ने ‘राजस्थान पत्रिका’ को बताया कि रेलवे बोर्ड ने केवल इस ट्रेन का सुविधा एक्सपे्रेस का दर्जा हटाकर सुपरफास्ट में तब्दील किया है। इस ट्रेन के परिचालन समय सारिणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह ट्रेन पूर्ववर्ती समय सारिणी के अनुसार ही चलेगी। केवल यात्रियों को सभी श्रेणियों में डायनैमिक फेयर से निजात मिल जाएगी। यह ट्रेन राजस्थान जाने वाले यात्रियों के लिए बेहतर ट्रेन है।

पहले देना होता था ज्यादा किराया
ट्रेन संख्या 82653/82654 यशवंतपुर-जयपुर-यशवंतपुर सुविधा एक्सप्रेस का किराया प्रतिदिन बढ़ता रहता था। इससे कम लोग ही इस ट्रेन को यात्रा के लिए चुनते थे। इमरजेंसी में यदि किसी को टिकट बुक कराना होता था तो दुगुना तक किराया भुगतना करना पड़ता था।

यह है इस ट्रेन का मार्ग
यशवंतपुर से रवाना होने के बाद यह ट्रेन तुमकूरु, अर्सीकेरे, बिरूर, चिक्कजाजूर, चित्रदुर्गा, बल्लारी, गुंतकल, मंत्रालयम रोड, रायचूर, यादगीर, कलबुर्गी, सोलापुर, पुणे, वसईरोड, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, मंदसौर,नीमच, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ होते हुए जयपुर पहुंचती है।