16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक : कैब चालकों को लूटने वाला युवक गिरफ्तार

- Karnataka : पुलिस के अनुसार लिंगराजपुर निवासी विनय कुमार (27) उत्तर कर्नाटक के कैब चालकों को ही अधिक निशाना बनाता था

less than 1 minute read
Google source verification
arrest.jpg

rape in jaipur

बाणसवाडी पुलिस ने कैब चालकों को लूटने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर कुछ जेवर और चार मोबाइल जब्त किए। पुलिस के अनुसार लिंगराजपुर निवासी विनय कुमार (27) उत्तर कर्नाटक के कैब चालकों को ही अधिक निशाना बनाता था। विनय यात्री बन कर ओला और उबर कैब बुक करता था। फिर उन्हें शहर के बाहरी क्षेत्रों में ले जाता था। वहां पहले ही विनय के साथी मोजूद रहते थे। उनकी सहायता से चालकों पर हमला कर नकदी, मोबाइल, जेेवर और अन्य कीमती चीजें लूट लेेता था। उसके खिलाफ वाइटफील्ड, कोरमंगला. काडुगोडी, एचएएल.और केंगेरी पुलिस थाने में लूट के सात मामले दर्ज हैं। पुलिस उसके दो दोस्तों को तलाश कर रही है।

आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

चेन्नम्मानाकेरे अच्चूकट्टू पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर 10.60 लाख रुफए कीमत के जेवरात और दो बाइक जब्त कीं। पुलिस के अनुसार बनशंकरी तीसरे स्टेज निवासी मणिकंठ (42) मकानों के सामने खड़े दुपहिया वाहन चुराता था। शाम के समय शहर के बाहरी क्षेत्रों में महिलाओं के आभूषण भी छीनता था। उसकी गिरफ्तारी से चोरी और लूट के 15 मामले दर्ज किए गए हैं। उसके खिलाफ बनशंकरी, कुमारस्वामी ले आउट, इलेक्ट्रानिक सिटी, जय नगर, मडिवाल, कोरमंगला और अन्य पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं।