7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: घर में घुसकर 13 साल की मासूम की गला रेतकर हत्या, परिवार खेत से लौटा तो देखकर उड़ गए होश

बांसवाड़ा जिले में 13 वर्षीय मासूम की अज्ञात ने घर में घुसकर हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification
banswara news

13 वर्षीय मासूम की घर में घुसकर हत्या

Banswara Crime News: बांसवाड़ा जिले के लोहारिया थाना क्षेत्र के पालोदा कस्बे में 13 वर्षीय मासूम जाह्नवी पाटीदार की गला रेतकर हत्या कर दी गई। वारदात के समय बच्ची घर में अकेली थी, जबकि परिजन खेत पर गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावर ने घर में घुसकर बच्ची की निर्मम हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही लोहारिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बच्ची की हत्या की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार, पाटीदार मोहल्ला निवासी लालजी पाटीदार की 13 वर्षीय बेटी की किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में ही धारदार हथियार से हत्या कर दी। लालजी अपने परिवार के साथ रविवार सुबह में खेतों में फसल कटाई के लिए गया हुआ था।

दरवाजा खोला तो गिरी पड़ी थी बालिका

जान्हवी व पांच वर्षीय बेटा सर्वेश अकेले थे। लेकिन बच्चा छोटा होने से पिता वापस घर आकर बेटे को ले गया था। खेतों का काम निपटा कर परिवार जब करीब 10 बजे घर आए तो देखा कि घर दरवाजा खुला मिला। किचन का दरवाजा खोला तो बालिका गिरी पडी थी। जिसका गला आधे से ज्यादा कटा था और फर्श पर खून फैला पड़ा था। जिसको देखकर परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों के चीखने की आवाज सुनकर पडोसी दौड़े।

घर में ही हत्या कि खबर आग की तरह फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर डिप्टी सुदर्शन पालीवाल व लोहारीया थानाधिकारी शिशुपाल सिंह चौहान मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। इस बीच नाबालिग का भरे मोहल्ले में दिनदहाडे हत्या ने हर व्यक्ति को सकते में ला दिया। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा मौके पर आए तथा एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाएं।

गुस्साए लोगों ने किया चक्का जाम

घटना से आक्रोशित लोगों ने पालोदा बस स्टैंड पर चक्का जाम कर दिया और हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर महिलाओं समेत बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और न्याय की गुहार लगाई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक समेत भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी है और सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में करंट लगने से जिंदा जले 3 लोग, क्षत-विक्षत हो गए शव; बाइक जलकर खाक, धरने पर बैठ लोग