5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात में फिर बढ़ गई टेंशन, कुशलगढ़ में 15 और पॉजीटिव, कुल 52 हुए कोरोना रोगी

बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ नगर में कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या बीती रात 37 होने के बाद शनिवार रात इसमें 15 का और इजाफा हो गया। इससे अब आंकड़ा 52 पर पहुंच गया है...

less than 1 minute read
Google source verification
corona

corona

बांसवाड़ा। बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ नगर में कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या बीती रात 37 होने के बाद शनिवार रात इसमें 15 का और इजाफा हो गया। इससे अब आंकड़ा 52 पर पहुंच गया है।इससे पहले शाम के नतीजे कुछ राहत लेकर आए। उदयपुर से आई रिपोर्ट में इनमे कुशलगढ़ के 92 संदिग्ध नेगेटिव पाए गए, वही, बांसवाड़ा से भेजे 3 और उदयपुर में पहले से उपचाररत बांसवाड़ा के एक अन्य व्यक्ति का नमूना नेगेटिव आने से हालात कुछ संतोषजनक प्रतीत हुए, पर रात की रिपोर्ट ने फिर घबराहट बढ़ा दी।

सीएमएचओ डॉ. हीरालाल ताबियार ने रात करीब पौने एक बजे 15 जनों के पॉजिटिव होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि कुशलगढ़ और बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर इससे पहले शाम तक कुल 411 संदिग्धों के सेंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 350 नेगेटिव, जबकि 37 पॉजीटिव आए। इसके अलावा 23 की जांच रिपोर्ट लंबित रही। उनमें 15 की पॉजिटिव रिपोर्ट आई। शुक्रवार रात तक पॉजीटिव आए सभी रोगी दूसरे दिन उदयपुर रैफर कर दिए गए। इसके उपरांत शनिवार को कुछ और नए संदिग्धों की सेंपलिंग की प्रक्रिया जारी रही।

उधर, एमजी अस्पताल में शाम तक सात और सेंपल किए गए। वहां अब तक लिए सभी 53 सेंपल नेगेटिव आए हैं। चिकित्सा विभागीय टीमों का अभी जोर कोरोना संक्रमणग्रस्त संदिग्धों को ज्यादा से ज्यादा चिह्नित कर उनके नमूने लेने का है।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग