21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

Video : बांसवाड़ा : परसोलिया में शिवालय नवनिर्माण के लिए किया 18वां शिला पूजन

www.patrika.com/banswara-news  

Google source verification

परतापुर/बांसवाड़ा. सर्वेश्वर महादेव मंदिर परसोलिया नव निर्माण के निमित्त 18 वां शिला पूजन धार्मिक अनुष्ठानों एवं पूंजा महाराज की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि हेमेन्द्र उपाध्याय एवं विशिष्ट अतिथि रणछोड़ पाटीदार थे। निर्माण समिति अध्यक्ष मेघराज पाटीदार ने बताया कि आचार्य कीर्तिश भट्ट के निर्देशन में यजमान वासुदेव जोशी, महेशचन्द्र भट्ट, योगेश भट्ट, धु्रवशंकर तिरगर, गमीरचंद पाटीदार, रणछोड़ पाटीदार, अक्षयराज पाटीदार, गेबीलाल पाटीदार, ललित कुमार पाटीदार, हितेश भट्ट, सरस्वती जोशी, हरीशचन्द्र डामोर, गलाबजी बामनिया, विनोद पाटीदार, भरत रावल, मणिलाल खराड़ी, अंबालाल लबाना, बसंत पटेल, रमणलाल डामोर, हामेंग पाटीदार एवं गोमती बाई सपरिवार ने गणेश मातृका पूजन, गृह होम एवं शिला वास्तु हवन पूजन किया। यजमानों का मंदिर निर्माण समिति ने अभिनंदन किया। इस मौके पर दलजी पाटीदार, अक्षयराज पाटीदार, देवीलाल पाटीदार, प्रभाकर जोशी, बालकृष्ण त्रिवेदी, विष्णु रावल, नानुलाल डिंडोर, बापु भाई डिंडोर आदि उपस्थित थे। संचालन कीर्तिश भट्ट ने किया। आभार केदारेश्वर भट्ट ने व्यक्त किया।