23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा : 18 घंटे बाद दो किमी क्षेत्र में फै ली आग, घास राख, सैकड़ों पेड़-पौधे नष्ट

सेमलिया, डडूका व खेरन का पारड़ा में वन क्षेत्र आया चपेट में

2 min read
Google source verification
banswara

बांसवाड़ा : 18 घंटे बाद दो किमी क्षेत्र में फै ली आग, घास राख, सैकड़ों पेड़-पौधे नष्ट

बांसवाड़ा. डडूका. डडूका-सेमलिया के बीच गत रात पहाडिय़ों पर लगी आग 18 घंटे बाद भी नहीं बुझ पाई। वन विभाग, पुलिस व प्रशासन ने भी इस ध्यान नही दिया। इससे बुधवार को भी आग हवा के साथ फैलती रही। आग ने करीब दो किमी क्षेत्र में घास व बड़ी संख्या में पेड़-पौधों को चपेट में ले लिया। इससे धुआं का गुबार उठता नजर आया।ग्रामीणों ने बताया कि पहाडिय़ों पर सूखी घास की वजह से आग तेजी से फैल रही है। दो किमी भाग में करीब सैकड़ों पेड़ जल कर राख हो गए। प्रशासन व विभाग का कोई अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है। कई वन्यजीव भी आग की चपेट में आने की आशंका है। ग्रामीणों ने पाडिय़ों पर आग की चपेट में आ रहे कई रोजड़ों के बच्चों को बचाया। कई वन्य जीव आग से बचने के लिए मुख्य मार्गों पर आ गए।

अब खेतों की ओर रुख: ग्रामीण गजराज सिंह ने बताया कि आग सेमलिया, डडूका व खेरन का पारडा क्षेत्र में करीब दो किमी क्षेत्र में फैली है। आग ने अब खेतों की ओर रुख कर लिया है। इससे किसान चिंतित नजर आ रहे हैं। ग्रामीण अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास में जुटे हैं। लेकिन सफलता नहीं मिल रही। पानी की व्यवस्था नहीं परेशानी आ रही है। पहाड़ी क्षेत्र होने से दमकल का पहुंचना भी संभव नहीं है।

11 कुंडीय महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर
बांसवाड़ा. गढ़ काली कल्याण धाम गारिया बांसवाड़ा के तत्वावधान में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय 11 कुंडीय महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर हैं। धाम के गादीपति महंत जिग्नेश व्यास ने बताया कि तैयारियों को लेकर कई दिनों से कल्याण सेवक एवं भक्त इस कार्य में लगे हुए हैं। इसकी व्यवस्थाओं को लेकर मीडिया प्रभारी रवि पंचाल ने जानकारी दी।