
बांसवाड़ा।
दो दिन में बांसवाड़ा रेंज में जंगल में आग लगने की दूसरी बड़ी घटना सामने आ रही है। सोमवार को भण्डारिया-समाई माता वन क्षेत्र के करीब दस हैक्टेयर में आग लगी थी और अब बांसवाड़ा रेंज में लीमखोरा-भापोर क्षेत्र में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार लीमखोरा-भोपार वन क्षेत्र मेंं सुबह करीब नौ बजे आग लगने की सूचना ग्रामीणों से मिली।
इस पर वनपाल फरीदुल्ला, सहायक वनपाल कालूराम कटारा, वन रक्षक, केटल गार्ड आदि मौके पर पहुंचे। साथ ही वन सुरक्षा व प्रबंध समिति के सदस्य और ग्रामीण भी एकत्र हुए। सभी ने झाडिय़ों और बोगरों से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग के विकराल रूप ले लेने से वे बेबस नजर आए। सुबह से आग पर नियंत्रण पाने में जुटे कार्मिकों के सामने हवा चलने और आग के सूखे पत्तों और झाडिय़ों को चपेट में लेते रहने के कारण खासी दिक्कत आई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और करीब आठ से दस हैक्टेयर को अपनी चपेट में ले लिया। हवा चलने से फैली आग पर काबू पाने में वनकर्मियों, वन सुरक्षा समिति के सदस्यों और ग्रामीणों के पसीने छूट गए।
दमकल पहुंचने का रास्ता ही नहीं
मंगलवार को दावानल पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। लीमखोरा का क्षेत्र काफी भीतरी हिस्से में है और वहां दमकल भी नहीं पहुंच पाती है। ऐसे में वनकर्मियों और ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना दमकल को भी नहीं दी और अपने स्तर पर इस पर नियंत्रण पाने के जतन करते रहे। आठ घंटे की मशक्कत के बाद शाम करीब पांच बजे आग पर काबू पाया जा सका।
READ :- "मैने वहां दो साल पहले खाया था हिरण", सलमान खान के हिरण शिकार मामले में इस एक्ट्रेस ने दिया ये बड़ा बयान
Published on:
10 Apr 2018 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
