
जयपुर ।
राजस्थान में बारिश का दौर मौसम से पहले ही शुरू हो गया। मंगलवार को राजधानी जयपुर में मेघों ने जमकर बरस्कर इसका अहसास करवा दिया। शाम से शुरू हुई बरसात लगभग 1 घंटे से ज्यादा तक लगातार झमाझम बरसी। दिन में तेज़ धूप के बाद शाम को अचानक से मौसम में बदलाव के साथ ही तेज़ बारिश ने पूरी राजधानी को भिगो कर रख दिया। लोगों को इसका अनुमान भी नहीं था की राजधानी में तेज़ बरसात होगी। ज़ोरदार हुई नॉन स्टॉप बारिश से पूरे दिन की गर्मी ही मानों छूमंतर हो गई।
मौसम विभाग ने पहले अगले दो-तीन दिनों के दौरान शहर में बारिश की संभावना की संभावित घोषणा कर दी थी और मंगलवार को इसी अनुमान के साथ तेज बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक मार्च के पहले पखवाड़े में अधिकतम तापमान 35 डिग्री के करीब रहता है। मार्च के अंतिम सप्ताह में तापमान बढ़ता है। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिन बेहद गर्म रह सकते हैं । वहीं, पिछले 10 वर्षों के दौरान मार्च में सर्वाधिक गर्म दिन पिछले वर्ष 30 मार्च को रहा था। इस दिन अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री रहा। वैसे, 100 वर्षों में मार्च में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 27 मार्च 1892 को 42.8 डिग्री दर्ज किया गया था।
READ :-"मैने वहां दो साल पहले खाया था हिरण", सलमान खान के हिरण शिकार मामले में इस एक्ट्रेस ने दिया ये बड़ा बयान
Updated on:
10 Apr 2018 07:47 pm
Published on:
10 Apr 2018 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
