29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां 30 साल बाद चर्च बना मंदिर, 70 लोगों की हिन्दू धर्म में हुई वापसी

राजस्थान में यहां 30 साल पुराने चर्च को मंदिर के रूप में परिवर्तित करने के बाद भगवान राम और भैरूजी की मूर्ति प्रतिष्ठापित की गई।

2 min read
Google source verification
Church-becomes-temple-3

बांसवाड़ा। बांसवाड़ा शहर से 60 किमी दूर गांगड़तलाई के पास जांबूड़ी ग्राम पंचायत के सोडला दूदा गांव में 30 साल पुराने चर्च को मंदिर के रूप में परिवर्तित करने के बाद भगवान राम और भैरूजी की मूर्ति प्रतिष्ठापित की गई। इस अवसर पर गांगड़तलाई से शोभायात्रा निकाली गई।

क्षेत्र में भगवा ध्वजाएं लहराई और जयकारे गूंज उठे। शोभायात्रा में संतों का सान्निध्य रहा। पंडित मोहनलाल शर्मा ने मंत्रोच्चार से पूजा की।

70 लोगों की हिन्दू धर्म में वापसी

गांव के 30 परिवारों के लगभग 70 लोगों की हिन्दू धर्म में वापसी हुई। ग्रामीणों ने आरती कर उनका अभिनंदन किया। इन परिवारों ने करीब 30 साल पहले ईसाई धर्म अपना लिया था।

संस्कार शाला खोलेंगे

इस मौके पर रामस्वरूप महाराज ने कहा कि कई वर्षों तक भारत में अंग्रेजों ने राज किया। भारत जल्द अखंड हो जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के भटके लोगों को वापसी की मुहिम चलाई जाएगी। अतिथियों ने क्षेत्र में बाल संस्कार शाला खोलने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें: सरकारें ही बिगाड़ती रहीं राजस्थान का मास्टर प्लान, चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए हुए विपरीत काम


यह भी पढ़ें

जयपुर में सेक्टर रोड का बदलेगा अलाइनमेंट, अब 90 डिग्री पर घुमाएंगे; 200 मकानों पर मंडराया संकट


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग