परतापुर के सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी मीडियम में बदलने पर सहमति
परतापुर-गढ़ी क्षेत्र में चार राजकीय विद्यालयों को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित किया जाना था
बांसवाड़ा
Published: April 09, 2022 01:56:38 am
बांसवाड़ा. परतापुर. मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2022-23 के बिन्दु संख्या 26 की पालना को लेकर निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के आदेशानुसार नगरपालिका परतापुर-गढ़ी क्षेत्र में चार राजकीय विद्यालयों को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित किया जाना था। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गढ़ी महेन्द्र समाधिया ने बताया कि इसको लेकर पालिका क्षेत्र की दस मेसे छः विद्यालयों यथा राजकीय सीमावि छात्र व बालिका परतापुर, गढ़ी एवं राउप्रावि परतापुर व नवापादर का चयन कर सम्बंधित संस्था प्रधानों को एसडीएमसी की बैठक बुलाकर प्रस्ताव लेने के निर्देश दिए गए थे। इसको लेकर उक्त विद्यालयों के संस्था प्रधानों ने शुक्रवार को ब्लॉक शिक्षा कार्यालय में असहमति होने के प्रस्ताव भेजे हैं। इधर गढ़ी बा फुलकुंवर राजकीय बालिका उमावि में एसडीएमसी व एसएमसी की बैठक में प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान गढ़ी कुछ नागरिक इसी बालिका विद्यालय को ही अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित करने पर अड़े वही कुछ नागरिकों ने अन्य विद्यालय को बनाने की बात रखी। आखिर गढ़ी बालिका उमावि में भी सहमति नहीं बन पाई। बैठक में संस्था प्रधान सुमित्रा बामनिया ने विद्यालय की भौतिक स्थिति अन्य बिंदुओं की जानकारी दी। सीबीईओ महेन्द्र समाधिया ने भी बैठक में उपस्थितजनों को गाइडलाइन के बिंदुंओ को समझकर नियमानुसार पालना के साथ निर्णय करने का सुझाव दिया। इस मौके पर एसीबीईओ गणेशलाल पाटीदार, आरपी प्रकाश पाटीदार, राबाउमावि गढ़ी एसडीएमसी एवं नगरपालिका अध्यक्ष दिलीप परमार, देवेन्द्र पण्डया, सम्पत सोलंकी, लाल सिंह सोलंकी, घनश्याम सिंह भाटी, मानसिंह, जहीर मकरानी, सुरेन्द्रनाथ रावल, सुरेंद्र सिंह राठौड़, इस्तियाक भाई सहित नागरिक व स्टाफ़कर्मी मौजूद थे।
नहीं बुलाया:- इधर कुछ पार्षदों का कहना था कि उन्हें बैठक में नहीं बुलाया गया। इस सम्बंध में संस्था प्रधान सुमित्रा बामनिया ने बताया कि बैठक में एसडीएमसी और एसएमसी सदस्यों को ही बुलाया गया था।

परतापुर के सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी मीडियम में बदलने पर सहमति
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
