18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Ahmedabad Plane crash: राजस्थान के डॉक्टर पति-पत्नी और 3 बच्चों के शवों की शिनाख्त, परिवार ने जताई यह इच्छा

Ahmedabad Plane Crash: परिजनों में शामिल डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने बताया कि जोशी और व्यास परिवार की यह इच्छा है कि अंतिम संस्कार अहमदाबाद में ही किया जाए, इसके बाद परिवारजन बांसवाड़ा लौटेंगे।

ahmedabad plane crash doctor family
डॉ. प्रतीक जोशी परिवार की आखिरी सेल्फी- फाइल फोटो- पत्रिका नेटवर्क

अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले राजस्थान के बांसवाड़ा के मोहन कॉलोनी निवासी डॉ. प्रतीक जोशी, डॉ. कौमी व्यास और उनके तीन मासूम बच्चों के शवों की प्रारंभिक शिनाख्त कर ली गई है। हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि शवों को परिजनों को सौंपने से पहले डीएनए रिपोर्ट की पुष्टि आवश्यक है। ऐसे में अंतिम पुष्टि होने में अभी एक दिन का समय और लग सकता है।

लिए थे डीएनए सैंपल

हादसे के दिन ही दोनों परिवारों के डीएनए सैंपल ले लिए गए थे, जिससे शवों की पहचान सुनिश्चित की जा सके। हादसे में डॉक्टर दंपती के साथ उनकी बेटी मिराया (10), बेटे प्रद्युत (5) और नकुल (5) की भी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। परिजनों ने अहमदाबाद में ही सभी पांचों शवों का दाह संस्कार करने का निर्णय लिया है।

यह वीडियो भी देखें

घरों में गहरा सन्नाटा

परिजनों में शामिल डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने बताया कि जोशी और व्यास परिवार की यह इच्छा है कि अंतिम संस्कार अहमदाबाद में ही किया जाए, इसके बाद परिवारजन बांसवाड़ा लौटेंगे। इधर, हादसे के बाद से दोनों परिवारों के घरों में गहरा सन्नाटा पसरा हुआ है। समय-समय पर रिश्तेदार, परिचित और शुभचिंतक सांत्वना देने पहुंचते रहे, लेकिन घरों का माहौल बेहद गमगीन बना हुआ है। शहर में इस हादसे को लेकर शोक की लहर है और लोग इस असामयिक और हृदयविदारक त्रासदी से स्तब्ध हैं।

यह भी पढ़ें-रेडियोलॉजिस्ट थे, घूमने का शौक था, पैथोलॉजिस्ट पत्नी को कहा था अब लंदन में साथ रहेंगे, लेकिन पूरा परिवार खत्म