
AICC president Rahul Gandhi on BJP and Modi in Banswara
बांसवाड़ा/ जयपुर। लोकसभा चुनाव 2019 ( Loksabha election 2019 ) में राजस्थान को फतह करने के लिए दोनों ही प्रमुख पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व लगातार प्रदेश दौरे पर हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (AICC President Rahul Gandhi ) ने बांसवाड़ा के बेणेश्वर धाम में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने कहा कि हम गरीबों को सालाना 72 हजार रूपए देंगे। ये पैसा महिलाओं के खाते में जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी हमसे पूछते हैं कि ये पैसा कहां से आएगा। अगर प्रधानमंत्री सुनना चाहते हैं, तो मैं बताता हूं कि ये पैसा अनिल अंबानी की जेब से आएगा।
मोदी और बीजेपी पर हमला ( PM Narendra Modi)
राहुल ने इस दौरान पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि मोदी ने 2 करोड़ नौकरियों का झूठ बोला। मैं आपको सच बताता हूँ- हम एक साल के भीतर 22 लाख सरकारी नौकरियों को भरने के अतिरिक्त पंचायत स्तर पर 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे।
हम आपके लिए "न्याय" लेकर आए ( NYAY scheme )
अपने संबोधन में एआईसीसी चीफ ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार 15 लोग देश का 1 लाख करोड़ रुपये चोरी करके भाग गए। वो आपका पैसा था। इसलिए हम आपके लिए "न्याय" लेकर आए हैं।
आदिवासियों के साथ बहुत अन्याय हुआ है। मैं हिंदुस्तान के आदिवासियों को संदेश देना चाहता हूँ कि 2019 में जो सरकार बनेगी, वो आपकी सरकार होगी
घोषणा पत्र में किसानों के लिए दो ऐतिहासिक निर्णय लिए ( Congress Manifesto 2019 )
हमने घोषणा पत्र में किसानों के लिए दो ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं- एक, किसानों के लिए अलग बजट होगा। दूसरा, कर्ज न चुकाने पर किसी किसान को जेल नहीं होगी। मनरेगा में हम पहले 100 दिन का रोजगार देते थे। अब हम 150 का दिन का रोजगार देंगे। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान की यात्रा के दौरान बेणेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन भी किए। राहुल गांधी ने यहां बेणेश्वर धाम से वागड़-मेवाड़ के कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वोट अपील की, साथ ही विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा। जनसभा में उदयपुर संभाग के विभिन्न जिलों से कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। राहुल ने इस जनसभा के साथ ही सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उदयपुर में हुई सभा का बेणेश्वर की सभा से जवाब दिया।AICC president Rahul Gandhi on BJP and Modi in Banswara
Published on:
23 Apr 2019 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
