बांसवाड़ा. बांसवाड़ा पंचायत समिति की सोमवार को आयोजित साधारण सभा में सरपंचों ने विद्युत निगम की कार्यप्रणाली पर रोष जताया। सभा में निगम के अधिशासी अभियंता नहीं आने पर भी सदस्यों ने नाराजगी जताई। बाद में विकास अधिकारी ने फोन कर अभियंता को बुलाया, तो वे 5 मिनट के लिए आए और निगम की खेल प्रतियोगिता में व्यवस्था के चलते लौट गए। सभा में सरपंचों ने कहा कि निगम के अधिकारी कागजों में काम कर रहे हैं। 2 साल से लोग बिजली कनेक्शन के लिए भटक रहे हैं। बोरखेड़ा के रामगढ़ गांव अब तक बिजली से वंचित है। एक वर्ष पूर्व 100 लोगों ने फाइलें लगाई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। डायरेक्टर चन्द्रेश बुनकर ने ठीकरिया में जर्जर विद्युत खम्भे जर्जर को बदलने की मांग उठाई। सभा में सरपंच सत्यनारायण ने आम्बापुरा में पुलिस थाने केपास राउमावि परिसर में आए दिन भाजगड़े होने और गन्दगी फैलने के हालात बताकर थाने वाले लोगों को स्कूल से दूर कराने की मांग की। उन्होंने आम्बापुरा से बाजना रोड पर रात्रिकालीन गश्त कराने का भी आग्रह किया। ठीकरिया सरपंच नारेंग डोडियार ने गांवों में शराब की दुकानें बन्द करने की मांग के ठीकरिया, सागरिपाड़ा व सियापुर मार्ग पर गश्त लगाने की मांग उठाई।
यह भी उठे मुद्दे
सभा में बरवाला राजिया सरपंच कांतिभाई ने क्षेत्र के डीलर द्वारा पॉस मशीन में फिंगर लेकर ग्रामीणो को गेहूं नहीं देने की शिकायत की। कटियोर सरपंच नारायण निनामा ने कहा कि बड़ा डूंगरा, गामदा आदि गांवों में विद्युत पोल 6 माह से खड़े कर दिए है अभी तक बिजली नहीं मिली है। छापरिया सरपंच विजयलाल ने गलाबपाड़ा में 120 बीपीएल परिवारों को घरेलू बिजली से वंचित रखे जाने की शिकायत की। सभा में जनप्रतिनिधियों ने आधार कार्ड नहीं बनने के कारण बच्चों के बैंक खाते नहीं खुल पाने की समस्या बताई और बच्चो की छात्रवृत्ति अटकने की परेशानी दूर कराने की मांग की।