21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एशियन बैंक ने जांचा सीवर-वाटर का काम

Asian Bank investigated sewer-water work एशियन डवलपमेंट बैंक की विशेष टीम सोमवार को बांसवाड़ा आई। टीम ने शहर में राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना यानी रूडिप की तरफ से हो रहे पेयजल एवं सीवरेज कार्यों का जायजा लिया। टीम में शामिल आला अधिकारियों ने समूचे निर्माण कार्य की प्रगति को संतोषजनक बताया। टीम ने प्रतापगढ़ में भी परियोजना कार्यों का जायजा लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
एशियन बैंक ने जांची सीवर-वाटर का काम

एशियन बैंक ने जांची सीवर-वाटर का काम

एशियन डवलपमेंट बैंक की विशेष टीम सोमवार को बांसवाड़ा आई। टीम ने शहर में राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना यानी रूडिप की तरफ से हो रहे पेयजल एवं सीवरेज कार्यों का जायजा लिया। टीम में शामिल आला अधिकारियों ने समूचे निर्माण कार्य की प्रगति को संतोषजनक बताया। टीम ने प्रतापगढ़ में भी परियोजना कार्यों का जायजा लिया।

Asian Bank investigated sewer-water work

नई दिल्ली से आई विशेष टीम ने बांसवाड़ा शहर में निर्माणाधीन सीवरेज व वाटर परियोजना के तहत शहर में निर्माणाधीन एसडीपी प्लांट, वाटर एवं सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, क्वालिटी लैब, लेबर कैंप का निरीक्षण किया। टीम ने निर्माण कार्य के दौरान शहर में खोदी गई सड़कों की मौजूदा िस्थति के बारे में जाना और अभी तक हुए डामरीकरण व मरम्मत की जानकारी भी ली। इस दौरान उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को सुधार के लिए कुछ सुझाव भी दिए।

शहर को मिलेगा जल्द लाभ
टीम ने बांसवाड़ा शहर में सीवर व वाटर परियोजना के संम्पूर्ण कार्य को निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। टीम ने कहाकि परियोजना का कार्य जल्द पूर्ण होने पर इसका लाभ समय पर शहर को मिल सकेगा। टीम ने सड़क मरम्मत कार्य का भी निरीक्षण किया। इस दौरान रूडिप के जयपुर मुख्यालय के अधीक्षण अभियंता संजय माथुर भी मौजूद थे।

सड़कों के मरम्मत कार्य को देखा

निरीक्षण के दौरान स्थानीय अधीक्षण अभियंता हंसराम मीणा ने सीवर व वाटर परियोजना की अभी तक की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि शहर में बारिश के दौरान उपजे हालात को देखते हुए सड़कों की मरम्मत एवं डामरीकरण कार्य को भी गति दी जा रही है। अधिशासी अभियंता अशोक जांगीड एवं पीएमसीबीसी एवं सीएमएससी के प्रतिनिधि एवं स्टाफ तथा संवेदक फर्म के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Asian Bank investigated sewer-water work


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग